अलास्का एयरलाइंस के एक विमान को ओरेगॉन में उस वक्त आपात स्थिति में उतारना पड़ा जब हजारों फीट की ऊंचाई पर विमान की एक खिड़की हवा में उड़ गई. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इस विमान में 174 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे.nअलास्का ने कहा है कि वह इस घटना की जांच कर रहा है. अलास्का एयरलाइन्स के मुताबिक, पोर्टलैंड, ओरेगन से कैलिफोर्निया के ओंटारियो के लिए अलास्का एयरलाइंस की उड़ान 1282 ने प्रस्थान के तुरंत बाद आज शाम एक घटना का अनुभव किया. विमान 174 मेहमानों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित तौर से वापस उतर गया. nnये विमान कनाडा के ऑनटेरियो जा रहा था लेकिन इसे पोर्टलैंड में ही आपात लैडिंग करनी पड़ी. विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग एयरप्लेन्स ने कहा, ‘हमें अलास्का एयरलाइंस की फ्लाइट #AS1282 से जुड़ी घटना के बारे में जानकारी है. हम ज्यादा जानकारी जुटाने का काम कर रहे हैं. बोइंग की एक तकनीकी टीम जांच में सहयोग के लिए तैयार है.’nफ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के आंकड़ों के अनुसार, उड़ान के दौरान विमान 16,000 फीट की ऊंचाई पर था. राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, वह इस घटना से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारियां जुटे रहे हैं.