अवॉर्ड शो में Mani Ratnam से क्या रिक्वेस्ट की Shahrukh Khan ने ?

शाहरुख खान हमेशा से ही अपने हर अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते है, यहीं वजह है कि हर कोई उनका जबरा फैन बन जाता है. पिछले साल उन्होंने अपने फैंस के लिए एक के बाद एक तीन फिल्में रिलीज कर अपनी ऐक्टिंग से सबको हैरान कर दिया. पठान, जवान और डंकी तीनों ही सुपरहिट रही हैं और फैंस ने उनपर खूब प्यार लुटाया है. इस साल शाहरुख खान फिर से हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं. nइसी बीच शाहरुख खान को इंडियन ऑफ दी ईयर 2023 अवॉर्ड से नवाजा गया है. अवॉर्ड शो के दौरान शाहरुख खान ने भावुक होकर इस कदर स्पीच दी कि हर कोई उनका फैन हो गया. वहीं इस दौरान शो में मौजूद मणिरत्नम से शाहरुख खान ने खुद ही पूछ लिया कि आखिर आप मेरे साथ कब फिल्म बनाओगे. फिल्म निर्माता मणिरत्नम को भी एंटरटेनमेंट की कैटेगरी में इंडियन ऑफ द ईयर 2023 पुरस्कार मिला है. nnManiratnam- i’ll work with him when he buys a planeSRK- the way my films are doing that plane isnt far away

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *