बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) को उनके काम के लिए काफी पसंद किया जाता है. चाहे कोई भी किरदार क्यों न हो हुमा उसमें खुद को फिट कर ही लेती है. अब तक उन्हें सबसे ज्यादा प्यार उनकी वेब सीरीज ‘महारानी‘ (Maharani) के लिए मिला है लेकिन अब इसी सीरीज को लेकर एक बड़ी कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने जम्मू कश्मीर की विधान सभा परिसर के अंदर इसकी शूटिंग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. nX हैंडल पर किया पोस्ट nउनका कहना है कि जम्मू कश्मीर विधान सभा परिसर में शूटिंग की परमिशन देना बेहद शर्मनाक बात है. ऐसे में उन्होंने प्रशासन की निंदा कर अपने X हैंडल से इस सीरीज की कई सारी फोटो शेयर कर लिखा, ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ का असली चेहरा, जहां सभी पार्टीज, रिलिजन, बैकग्राउंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों से चुने गए लोगों के प्रतिनिधि बेहद अहम मामलों पर कानून बनाते थे, अब एक्टर्स इसे टीवी ड्रामा के सेट के रूप में इस्तेमाल करते हैं.’nnThe true face of “the mother of democracy”, where once elected representatives of the people from all parties, religions, backgrounds & parts of J&K legislated on matters of great importance now actors & extras use it as a set for TV dramas. What a shame that the BJP driven… pic.twitter.com/kukyD0cQgtn— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 12, 2024nnnnउन्होंने आगे लिखा, ‘कितनी शर्म की बात है कि J&K में BJP द्वारा चलाई जा रही सरकार ने डेमोक्रेसी के प्रतीक, जहां वो कभी बैठते थे और रूल करते थे, उसे इस दुखद परिस्थिति में पहुंचा दिया है. यहां तक कि उनके पास एक फेक CM भी है जो उस ऑफिस से आ रहा है, जिस पर मुझे 6 साल तक रहने का विशेषाधिकार मिला था कितनी शर्म की बात है!’ अब उनका ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है जिससे हुमा कुरैशी की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. nहुमा ने किया सबको इम्प्रेस nबात अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की करें तो हुमा आखिरी बार ‘Tarla’ ‘Monica, O My Darling’ में दमदार परफॉरमेंस देकर फैंस का दिल जीत लिया था.वहीं, ‘Gangs of Wasseypur’ में उनके किरादर के लिए आज भी एक्ट्रेस को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है. लोगों को इस रोल में हुमा इम्प्रेस करने में कामयाब हुई, वहीं जल्द ही अब वो ‘Pooja Meri Jaan’ में नज़र आने वाली हैं,



