जटाएं खींची…नंगा कर पीटा, यूपी के साधुओं के साथ बंगाल में हुई बर्बरता !

ममता का बंगाल अब बेकाबू होता जा रहा है….उपद्रवि भीड़ अब लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही है…कभी ईडी के अधिकारियों को पीटा जाता है…तो कभी मतदान ही नहीं होने दिया जाता…बंगाल में रंहिंग्याओं मुसलमान आतंकी बने घूम रहे हैं….वहीं, अब पश्चिम बंगाल से एक ऐसी खबर आई है…जिसे सुनते ही सनातनियों का गुस्सा फूट पड़ेगा….एक तरफ पूरे देश में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर माहौल है. लोग राम भक्ति में रमे हुए हैं. हर कोई उस पल का इंतजार कर रहा है, जब 22 जनवरी को भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. इस बीच, पश्चिम बंगाल से हिंदू भावनाओं पर चोट करने वाली खबर आई है. पश्चिम बंगाल में कट्टरपंथी भीड़ ने पालघर जैसे घटना दोहराने की कोशिश की है…nदरअसल, पश्चिम बंगाल में पुरुलिया में साधुओं को गाड़ी से खींचकर बुरी तरह पीटा गया है. उन्हें निर्वस्त्र करके लाठी-डंडों से मारा गया है. उसमें भी बड़ी बात ये है कि, साधुओं की पिटाई का आरोप ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर है. nबता दें कि, ये घटना 11 जनवरी की है…जब यूपी के तीन साधु, एक व्यक्ति और उसके दो बेटे मकर संक्रांति पर स्नान करने के लिए गंगासागर जा रहे थे. इस दौरान वे रास्ता भटक गए, जिस पर उन्होंने तीन लड़कियों से रास्ते के बारे में पूछा. लड़कियां साधुओं को देखकर चिल्लाते हुए वहां से भाग गईं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने साधुओं को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. nवहीं, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसमें गुस्साई भीड़ साधुओं के वाहन में भी तोड़फोड़ करती हुई दिख रही है. हालांकि, हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं…लेकिन, वीडियो बीजेपी के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय  ने भी शेयर की है…nnएक्स पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ममता बनर्जी की चुप्पी पर शर्म आनी चाहिए! क्या ये हिंदू साधु आपकी मान्यता के योग्य नहीं हैं? यह अत्याचार जवाबदेही की मांग करता है.” इस घटना की तुलना 2020 के पालघर मॉब लिंचिंग से करते हुए अमित मालवीय ने लिखा, ”पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से बिल्कुल चौंकाने वाली घटना सामने आई… मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे साधुओं को सत्तारूढ़ TMC से जुड़े अपराधियों ने निर्वस्त्र कर पीटा. ममता बनर्जी के शासन में, शाहजहां शेख जैसे आतंकवादी को राज्य संरक्षण मिलता है और साधुओं की हत्या की जा रही है.’nबता दें कि, हाल ही में बंगाल में भीड़ ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर रेड मारने गई ईडी की टीम पर भीड़ ने इसी तरह का हमला कर दिया था…ऐसे में ममता के राज में बंगाल में कानून व्यवस्था की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं…इस घटना पर आप क्या कहना चाहेंगे…..और बंगाल में ऐसी घटनाएं क्यों होती हैं…हमें कमेंट करके जरूर बताएं…

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *