बेइज्जती सहन की, मज़ाक बना…. बावजूद इसके चमकता सितारा बन National Award विनर बने Dhanush

साउथ के सुपरस्टार धुनष इन दिनों अपनी फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ को लेकर चर्चा में छाए हुए है. 12 जनवरी को फिल्म रिलीज हुई है और शानदार कमाई कर रही है लेकिन क्या आप जानते है सुपरस्टार धुनष एक समय पर बॉडी शेमिंग का सहकार हुए है. nदरअसल, साउथ के फेमस एक्टर धनुष एक्टर नहीं बनना चाहते थे और ना ही उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी थी. उन्हें शेफ बनना था लेकिन बावजूद इसके एक्टर ने महज 16 साल की उम्र में ही एक्टिंग में कदम रखा और आज साउथ के साथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का ये चमकता सितारा बनकर उभरे है. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Dhanush (@dhanushkraja)nnnnnnबनना था ‘शेफ’nधनुष ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो सिर्फ 16 साल के थे तो उनके पिता ने उन्हें एक्टिंग के लिए स्टूडियो लेकर जाया करते थे. मेरे पापा ने मुझे एक्टिंग के मैदान में जबरदस्ती धकेला जबकि मैं कुछ और करना चाहता था, मेरी रूचि एक अलग ही क्षेत्र में थी, मुझे शेफ बनना था. हालांकि अब जब भी मैं इसके बारे में सोचता हूं तो मुझे हैरानी होती है कि मैं इतनी दूर तक आ गया हूं. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Dhanush (@dhanushkraja)nnnnnnफिल्म सेट पर कई बार हुए जलील nधनुष ने आगे कहा कि पता नहीं मेरे पिता और भाई ने मुझमें ऐसा क्या देखा कि एक्टिंग के क्षेत्र में मुझे उतार ही दिया, लेकिन उन्होंने मुझे तराशने में कोई कमी नहीं छोड़ी. लेकिन एक्टिंग भी मेरे लिए आसान नहीं थी, जब भी सेट पर जाता लोग मेरा मज़ाक मानते, और मैं हीरो हूं ये जानकार वो मुझ पर खूब हंसते और कहते कि अब ऑटो ड्राइवर हीरो बनेगा. वो समय मेरे लिए मुश्किलों भरा था क्यूंकी उस टाइम मैं बहुत छोटा था और जल्दी परेशान हो जाता था. इसी वजह से कई लोगों ने मुझे जलील और ट्रोल भी किया. nबेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीताnलेकिन इतना सब कुछ सहन करने के बाद भी धनुष कभी नहीं रुके और एक चमकता सितारा बनकर उभरे और साल 2011 और 2021 में बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. साउथ के इस सुपरस्टार ने ना सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेर हर जगह अपना परचम लहराया. n

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *