देश के गृह मंत्री के घर पहुंची दुखद खबर, गृह मंत्री के 2 दिन के कार्यक्रम कैंसिल

देश के गृह मंत्री अमित शाह की बहन राजेश्वरी बेन का देहांत हो गया है। वे फेफड़ों की बीमारी से ग्रस्त थीं और कई दिन से मुंबई के अस्पताल में भर्ती थीं.शोक के चलते गृह मंत्री अमित शाह ने अपने अगले 2 दिन के प्रोग्राम रद्द कर दिए हैं.65 साल की राजेश्वरी बेन ने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली। वे फेफड़ों की बीमारी से ग्रस्त थी. कुछ महीने पहले उनके फेफड़े का ट्रांसप्लांट हुआ था, लेकिन आराम नहीं हुआ। एक महीना पहले उन्हें दिक्कत बढ़ने पर अहमदाबाद से मुंबई रेफर किया गया था.nnमाननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी की बड़ी बहन श्रीमती राजेश्वरीबेन जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति pic.twitter.com/43X7nSuCPBn— Narayan Chandel (@narayan_chandel) January 15, 2024nnnnगृह मंत्री अमित शाह की बहन के निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक व्यक्त कर कहा राजेश्वरी बेन के देहांत से दुख पहुंचा है। यह पूरे शाह परिवार के लिए सदमा है. मैं, मेरा परिवार और पूरी महाराष्ट्र सरकार उनके दुख में शामिल है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे अमित भाई और पूरे शाह परिवार को इस दुख को सहने की क्षमता प्रदान करें. nnकेंद्रीय गृहमंत्री अमितभाई शाह यांच्या भगिनी श्रीमती राजेश्वरीबेन शाह यांचे आज मुंबईत दुःखद निधन झाले. त्यांचे जाणे हे समस्त शाह कुटूंबियांसाठी अत्यंत धक्कादायक आहे. या दुःखात मी व्यक्तिशः सहभागी असून या धक्क्यातून सावरण्याचे बळ आदरणीय अमितभाई आणि समस्त शाह कुटूंबियांना मिळो हीच…n— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) January 15, 2024nnnnगुजरात के दौरे पर थे अमित शाहnगृह मंत्री अमित शाह सोमवार को गुजरात के दौरे पर थे.उन्हें बनासकांठा जिले के देवदार में बनास डेयरी में जाना था। उन्हें गांधीनगर की नेशनल डेफेंस यूनिवर्सिटी में भी जाना था, लेकिन बहन के देहांत की खबर मिलते ही वे पहले मुंबई पहुंचे और वहां से बहन का पार्थिव शरीर लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए।n

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *