27 जनवरी, 2024 को ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस अपने भाईयों के साथ अपने लोलापालूजा कॉन्सर्ट के लिए भारत आए है. वहीं, अब इस कॉन्सर्ट से निक के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. साथ ही फैंस ने निक को ‘जीजू-जीजू’ चिल्लाकर चियर-अप किया है. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)nnnnnnनिक के लिए दिखा जबरदस्त क्रेजnनिक ने अपने कॉन्सर्ट में शानदार परफॉर्मेंस दिया. इस कॉन्सर्ट में फैंस की लंबी लाइन देखने को मिली, जिससे उनकी फैन फालोइंग का सबूत मिलता है. इस दौरान निक ने फेमस गाना ‘मान मेरी जान’ भी गाया, जिसके बाद फैंस ‘जीजू-जीजू’ चिल्लाने लगे. इस कॉन्सर्ट के दौरान निक बेहद हैंडसम भी लग रहे थे. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Jerry x Mimi



