बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए लाइमलाइट लूट ले जाती है. अभी हाल ही में कंगना रनौत ने संदीप रेड्डी वांगा के एक बयान पर जवाब देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. nक्या कहा कंगना रनौत ने nसंदीप रेड्डी वांगा ने बयान जिया कि वो एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं जिस पर कंगना रनौत ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया कि रिव्यू और निंदा एक नहीं होते हैं, किसी भी तरह की कला का रिव्यू और उस पर बात होनी चाहिए और ये एक बहुत ही सामान्य बात है. nnसमीक्षा और निंदा एक नहीं होते, हर तरह की कला की समीक्षा और चर्चा होनी चाहिए यह एक सामान्य बात है ।संदीप जी ने जैसे मेरी समीक्षा पे मुस्कुराते हुए मेरे प्रति आदर का भाव दिखाया, ये कहा जा सकता है की वो सिर्फ़ मर्दाना फ़िल्में ही नहीं बनाते, उनके तेवर भी मर्दाना हैं, धन्यवाद सर



