आज बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को गुजरे पूरे 5 साल हो चुके हैं. 24 फरवरी, 2018 को श्रीदेवी ने दुबई में अंतिम सांस ली थी. लेकिन एक्ट्रेस की मौत काफी रहस्यमयी तरीके से हुई थी, जिसकी गुत्थी आजतक नहीं सुलझ पाई है. बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली श्रीदेवी का निधन बेशक विदेशी सरजमीं पर हुआ, मगर उनकी मौत से पूरे देश में खलबली मच गई थी, हालांकि श्रीदेवी के गुजरने के पांच साल बाद भी यह सवाल कायम है कि उस रात दुबई के उस होटल में आखिर क्या हुआ था? nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)nnnnnnबाथटब में मिली थी श्रीदेवी की लाशnबॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी परिवार की एक शादी में शिरकत करने के लिए दुबई गई थीं. इस दौरान श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर मुंबई में ही थीं, मगर उनके पति बोनी कपूर श्रीदेवी के साथ दुबई में ही थे. वहीं इसी दौरान 24 फरवरी की रात अपने कमरे के बाथटब में श्रीदेवी की बॉडी मिली थी. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Boney.kapoor (@boney.kapoor)nnnnnnबोनी कपूर पर लगाया आरोप nश्रीदेवी की मौत के बाद दुबई पुलिस एक्टिव हो गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी. एक्ट्रेस की अचानक मौत के बाद लोगों ने बोनी कपूर को घेरे में लिया और उन्हीं पर आरोप लगाने लगे. इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए बोनी कपूर ने कहा कि, उनकी मौत अपने आप नहीं हुई बल्कि वो एक एक्सीडेंट था. उन्होंने आगे कहा कि श्रीदेवी को लो ब्लड प्रेशर की बीमारी थी और नमक कम खाने की वजह से उन्हें कई बार ब्लैकआउट हो चुका था. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by ᴋʜᴜsʜɪ ᴋᴀᴘᴏᴏʀ (@khushi05k)nnnnnnडॉक्टर ने कहा था कि तुम्हें लो ब्लड प्रेशर है तो सीवियर डाइट फॉलो मत करना और नमक खाते रहने की सलह थी. यही कारण था कि मैं हमेशा उससे कहता था कि नमक को पूरी तरह अवॉयड मत करना। मैं सलाद में भी नमक मिलाने के लिए कहता था.” हालांकि श्रीदेवी की मौत का सच वाकई लो ब्लड प्रेशर था, यह रहस्य भी उनके साथ ही चला गया. n



