दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है और ईडी को अपना जवाब भेजकर बताया है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनके सवालों के जवाब देने को तैयार हैं. उन्होंने इसके लिए ईडी को 12 मार्च के बाद की कोई तारीख देने को कहा है. nआठवीं बार भेजा समन nईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में घिरे केजरीवाल को 27 फरवरी को 8वां समन भेजकर 4 मार्च को पेश होने के लिए कहा था. लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह आठवीं बार है जब केजरीवाल ईडी के समन पर एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए, यानी केजरीवाल अब तक एक भी बार समन मिलने पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं. उन्होंने हर बार ईडी के समन को ‘अवैध’ करार दिया है. nnhttps://twitter.com/ANI/status/1764494089850912926?t=LNE9vBpIOg8Dd780_ebI8Q&s=19 nnआम आदमी पार्टी (आप) के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्होंने कहा कि समन को गैरकानूनी बताया, लेकिन फिर भी वह जवाब देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल होंगे, इसके लिए सीएम केजरीवाल ने ईडी से 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी है.nकब-कब मिला समन? nकेजरीवाल ने पिछले साल 2 नवंबर और 22 दिसंबर, और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी और 26 फरवरी को भेज गए पिछले सातों समन को ‘अवैध और राजनीति से प्रेरित’ बताते हुए दरकिनार कर दिया था. गौरतलब है कि, शराब घोटाले में पूछताछ के लिए कई बार समन भेजे जाने के बाद भी केजरीवाल के पेश नहीं होने को लेकर इस बारे में अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर अदालत ने केजरीवाल को 16 मार्च को उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है.n



