चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, इन राज्यों से अधिकारियों को हटाया

चुनाव आयोग ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के गृह सचिव को उनके पद से हटाने को आदेश दिए है. चुनाव आयोग ने मिजोरम, हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को और पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) को हटाने का, और मुंबई के नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल को भी हटाने का आदेश जारी हुआ है. nबता दें कि आज दोपहर राजीव कुमार की अध्यक्षता में अहम बैठक में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू भी इस बैठक में शामिल रहे.  nचुनाव आयोग की कार्रवाई  nदरअसल चुनाव आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से लोकसभा चुनाव 2024 कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसीउद्देश्य से अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. nचुनाव तारीखें का ऐलान nभारतीय निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किया. 18वीं लोकसभा के गठन के लिए लोकसभा चुनाव 21 राज्यों में 19 अप्रैल से 4 जून तक 7 चरणों में चुनावी प्रक्रिया होगी और 4 जून का मतगणना होगी. n

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *