लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है और ठीक एक महीने बाद मतदान शुरू हो जाएगा. चुनावों से पहले एक बार फिर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ गए है. हाल ही में महाराष्ट्र में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का समापन हुआ. वहीं राहुल ने EVM को लेकर विपक्ष की चिंताओं को जिक्र किया, लेकिन इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे कांग्रेस पार्टी समेत विरोधियों पर भारी पड़ सकता है. राहुल ने ‘शक्ति’ को लेकर जो टिप्पणी की, उससे न केवल हिंदू धर्म के लोग नाराज हैं बल्कि इसे एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. nnमुंबई से आज ‘हिंदुस्तान की आवाज़’ निकली है- देश को बांटने का मंसूबा रखने वाली शक्ति, INDIA की शक्ति को कभी नहीं हरा सकती।नरेंद्र मोदी एक नकारात्मक शक्ति का मुखौटा हैं। वही शक्ति, जिसने हिंदुस्तान की संस्थाओं को गुलाम बना लिया है, वही शक्ति, जो भारत के किसान-मज़दूर,… pic.twitter.com/uyTNLMKgXCn— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 17, 2024nnnnराहुल ने पीएम पर लगाए आरोप nराहुल ने महाराष्ट्र में कहा, ‘हिंदू धर्म में एक शब्द है ‘शक्ति’. हम एक शक्ति से भी लड़ रहे हैं. प्रश्न यह है कि वह शक्ति क्या है और इसका हमारे लिए क्या अर्थ है?’ आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि EVM से लेकर ED तक देश की सभी संस्थाएं मोदी सरकार के अधीन हैं. nपीएम मोदी ने क्या दिया जवाब? nपीएम मोदी ने इस कथन पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल ने हिंदू धर्म में ‘शक्ति’ की प्रतिष्ठित छवि का अपमान किया है. उन्होंने तेलंगाना के जगतियाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘क्या हम भारत में शक्ति की पूजा नहीं करते? क्या हमने अपना चंद्रयान शिव शक्ति (लैंडिंग स्थल को दिया गया नाम) को समर्पित नहीं किया है? लेकिन ये लोग शक्ति के बिना जीवन की बात कर रहे हैं.’ nnINDI Alliance’s sinister plan of insulting Shakti is never going to be accepted by the people of India. pic.twitter.com/4D9JhE0T6Nn— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2024nnnnउन्होंने दावा किया कि बीजेपी ‘शक्ति’ को महिलाओं की शक्ति के प्रतीक के रूप में देखती है. ‘मेरे सामने शक्ति स्वरूपा बेटी, महिलाएं, बहनें, शक्ति का रूप धारण करके, मुझे आशीर्वाद देने आई हैं. मेरे लिए हर मां, बहन, बेटी शक्ति का प्रतीक है. मैं भारत मान का पुजारी हूं.’ मोदी ने आगे कहा कि 4 जून को यह साफ हो जाएगा कि शक्ति का आशीर्वाद किसे प्राप्त है. nnमोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है। जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं। वह एक ऐसी शक्ति…n— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 18, 2024nnnnराहुल ने दी सफाईnजैसे ही राहुल गांधी की ये टिप्पणी विवाद में बदली, वैसे ही उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर सफाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है. उन्होंने लिखा, ‘जिस ‘शक्ति’ का मैंने जिक्र किया, मोदीजी उस शक्ति का मुखौटा हैं और हम उसके खिलाफ लड़ रहे हैं. उस शक्ति ने भारत की आवाज, भारत की संस्थाओं, सीबीआई, आईटी, ईडी, चुनाव आयोग, मीडिया, भारतीय उद्योग और भारत की संपूर्ण संवैधानिक संरचना को अपने चंगुल में ले लिया है.’ n



