देर रात नोटिफिकेशन हुआ जारी, लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका

लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा की, जिसके बाद  चुनाव होने तक पूरे देश में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है. nप्याज के एक्सपोर्ट पर बैन nऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. लेकिन वहीं केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले ही प्याज की निर्यात बंदी को लेकर किसानों को बड़ा झटका दे दिया है. केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को खुश रखने के लिए 7 दिसंबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक के लिए प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन लगाया था. जिसे केंद्र सरकार ने 31 मार्च से आगे भी अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है. nnnनोटिफिकेशन हुआ जारी nडायरेक्टर जनरल ऑफ़ फॉरेन ट्रेड की ओर से देर रात इस बारे में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है कि अगले आदेश तक प्याज का एक्सपोर्ट बैंन जारी रहेगा. कहां किसान उम्मीद कर रहे थे कि चुनाव में उन्हें राहत मिलेगी उल्टे उन्हें इस आदेश से बड़ा झटका लगा है. क्योंकि यह आदेश अनिश्चितकाल के लिए है nसबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र परnमहाराष्ट्र प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक है  जो 43% प्याज की खेती करता है. इसलिए यहां के किसानों को इस आदेश से सबसे ज्यादा नुकसान होगा. इसलिए जब तक निर्यात बंदी वापस नहीं होगी तब तक यहां के किसानों को बहुत कम दाम मिलेगा. किसानों का कहना कि केंद्र सरकार लगातार प्याज किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है. वह ऐसी नीति लागू कर रही है जिससे मार्केट में दाम लागत से भी कम हो गया है.    n

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *