साल का पहला चंद्रगहण, जानें होली के दिन कितना रहेगा प्रभाव?

इस बार होली के दिन ही साल का पहला चंद्रग्रहण लगभग 4 घंटे 36 मिनट तक का लगने जा रहा है. जिसका प्रभाव पूरी तरह से होली पर पड़ेगा.  nलगेगा चंद्रगहण nचंद्रग्रहण होली के दिन यानी 25 मार्च के सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 02 मिनट पर खत्म  होगा. हालांकि, यह चंद्रग्रहण भारत में  नहीं होगा. nविदेश में दिखेगा चंद्रगहण nपंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा जिसके कारण इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. इसलिए, भारत में होली खेली जा सकती है साथ ही किसी धार्मिक कार्य और पूजा पाठ पर रोक नहीं लगेगी. लेकिन, यह चंद्र ग्रहण अमेरिका, जापान, रूस के कुछ हिस्सों, स्पेन, इटली, पुर्तगाल, आयरलैंड आदि देशों  में दिखेगा.  nराशियों पर कितना असर n25 मार्च को लगने जा रहा है चंद्रग्रहण का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. मिथुन, मकर, सिंह और धनु वालों के लिए यह साल का पहला चंद्रग्रहण बहुत ही शुभ माना जा रहा है और लाभ होने की संभावना भी बन रही है. तो वहीं मेष, कर्क, कन्या और कुंभ राशि वालों के लिए अशुभ माना जा रहा है.  nकिन कार्यों पर लगी रोक? nnचंद्रग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य न करें. nकिसी मांगलिक कार्य का संकल्प न लें. nइसके दौरान कोई भी धार्मिक अनुष्ठान न करें. nnचंद्रग्रहण के दौरान क्या करें? nnग्रहण के दौरान भगवान का ध्यान करें.nखाने के सामान में तुलसी दल रख दें. n

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *