एल्विश के बाद अब इस यूट्यूब के खिलाफ जारी हुआ समन, मानहानि का है ये केस

सोशल मीडिया पर कोई भी कुछ भी शेयर कर देता है. कुछ चीजें तो ऐसी होती हैं, जो पोस्ट ऐसे भी जो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो जाती हैं. वहीं यूट्यूब के जाने-माने क्रिएटर्स के बीच इन दिनों विवाद देखना अब आम बात है. लेकिन ये विवाद कब और किस वक़्त एक संगीन मोड़ ले ले, इसकी कानो कान खबर तक किसी को नहीं लगती. nविवाद पहुंचा कोर्ट  nहाल ही में मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच हुए विवाद ने खूब सुर्खिया बटोरी थी और अब ये विवाद एक बार फिर चर्चा में छा चूका हैं क्यूंकि अब संदीप माहेश्वरी को कोर्ट का आपराधिक मानहानि समन भेजा गया है. विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी का मामला हरियाणा के फरीदाबाद कोर्ट में चल रहा है और अब संदीप माहेश्वरी के खिलाफ फरीदाबाद कोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में समन जारी कर 2 अप्रैल को पेश होने के आदेश जारी किया है. nक्या है पूरा मामला? nदरअसल ये मामला 11 दिसंबर, 2023 का है, जब संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा के खिलाफ यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट कर स्कैम फ्रॉड करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं बात सिर्फ यहीं नहीं रुकी बल्कि संदीप माहेश्वरी ने 20 दिसंबर, 2023 को फिर से एक वीडियो अपलोड कर विवेक बिंद्रा के खिलाफ स्कैम और फ्रॉड करने जैसे संगीन आरोप लगाए. nलेकिन बाद में उन्होंने इस पोस्ट को अपने चैनल के कम्युनिटी पोस्ट से डिलीट कर दिया था. इसके बाद विवेक बिंद्रा ने आखिरकार कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद ये मामला फरीदाबाद कोर्ट में दर्ज किया गया. इस सुनवाई के दौरान जारी आदेश में कहा संदीप माहेश्वरी द्वारा यूट्यूब पर शेयर किए गए कंटेंट से प्रथम दृष्टया मामले में शिकायतकर्ता बिंद्रा की छवि को नुकसान पहुंचा है. nवीडियो और सामुदायिक पोस्ट ने जनता की नजर में विवेक बिंद्रा की छवि को खराब कर दिया है। नतीजतन, अदालत का विचार था कि मानहानि के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 के तत्व संतुष्ट हो गए हैं. बहरहाल अब, कोर्ट ने समन जारी करते हुए संदीप माहेश्वरी को 2 अप्रैल को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है, जहां उन्हें खुद पर बिंद्रा द्वारा लगाए गए मानहानि के आरोपों को खिलाफ अपना बचाव करना होगा. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *