'डॉली चायवाले' के बाद PM Modi और Bill Gates की हुई मुलाकात, कई अहम विषयों पर की चर्चा

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार माइक्रोसॉफ्ट के CEO बिल गेट्स इस समय भारत में खासे सक्रिय देखे जा रहे हैं. हाल ही में उनका ‘ONE CUP CHAI PLEASE’ के वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी खुर्खियां बटोरी है, तो वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे बिल गेट्स से मिलने पहुंचे है. उन्होने पीएम मोदी के साथ लंबी बातचीत भी की और भारत की लगातार हो रही तरक्की और देश में नए आधुनिक विकासों पर भी चर्चा की. nदेश की तरक्की और नए आधुनिक विकासों पर की चर्चा nइस चर्चा पर बात करते हुए पीएम मोदी ने बताते हुए कि किस प्रकार भारत लगातार आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है. भारत के हेल्थकेयर सिस्टम, वैक्सीनेशन, टेक्नॉलजी, नारी शक्ति और जलवायु परिवर्तन पर बातचीत करते  हुए PM मोदी ने बताया कि 2023 जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने कैसे AI का इस्तेमाल किया.   nnDon’t miss a very interesting discussion between @BillGates and me, to be streamed at 9 AM today. Our interaction covers a wide range of sectors like technology, healthcare, climate and more…n— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2024nnदेश के लिए AI है जरूरी nमजाकिया और बेहद खूबसूत अंदाज में दोनों के बीच चर्चा हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से पहली और दूसरी औद्योगिक क्रांति के दौरान हम पिछड़ गए क्योंकि हम एक उपनिवेश यानी गुलाम थे. मुझे विश्वास है कि अब चौथी औद्योगिक क्रांति के दौरान भारत को बहुत फायदा होगा. AI बहुत जरूरी है. मैं मजाक में कहता हूं कि हमारे देश में हम अपनी मां को ‘आई’ कहते हैं. अब मैं कहता हूं कि जब कोई बच्चा पैदा होता है, तो वह ‘आई’ के साथ-साथ AI भी कहता है. बच्चे भी एडवांस हो गए हैं.   nnhttps://www.youtube.com/watch?v=idtZ_DsPWT8&t=204s  nnनमो ड्रोन दीदी’ योजना की शुरुआत nडिजिटल डिवाइड पर उन्होने कहा कि मैंने तय किया कि मैं भारत में डिजिटल डिवाइड (विभाजन) नहीं होने दूंगा और इसलिए हम इंफ्रास्ट्रक्टर को देश भर के गांवों तक ले गए हैं. भारत में महिलाओं ने नई तकनीक को तेजी से अपनाया है. मैंने ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना शुरू की. उनका कहना था कि वो साइकिल चलाना नहीं जानती लेकिन अब वो पायलट हैं और ड्रोन उड़ा सकती हैं. मानसिकता बदल गई है. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *