अप्रैल का पहला दिन, जनता को मिली खुशखबरी, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें हुई कम

1 अप्रैल से देश के लोगों को बड़ी राहत मिली है. क्योंकि 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 32 रुपये तक की कटौती की गई है. 1 अप्रैल से देश के अलग-अलग शहरों में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस  सिलेंडर की कीमतों में 30-32 रुपये तक की कटौती की गई है, जिससे लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. nइन राज्यों में गैस सिलेंडर की कीमतेnकमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमते कम होने और नई दरें लागू होने के बाद आज से दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1764.50 पैसे हो गई है. जबकि कोलकाता में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर अब 1879 रुपये में मिलेगा. वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1717.50 पैसे और चेन्नई में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1930 रुपये में मिलेगाnसाल के शुरु से बढ़ी गैस सिलेंडर की कीमतें nइससे पहले मार्च महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. जबकि फरवरी में इसकी कीमत 1.30 रुपये बढ़ाई गई थी. बता दे की पिछले तीन महीनें से लगातार कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे थे, nलोकसभा चुनाव के कारण हुई कटौती nलोकसभा चुनाव को देखते हुए यह माना जा रहा था कि इस बार सिलेंडर के साथ और भी रोजमर्रा के समानों की कीमतों में कटौती की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले महिला दिवस के दिन पीएम मोदी ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये हैं. जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अतिरिक्त 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *