लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. 19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे.nजहां हर उम्मीदवार चुनाव में जीतने का प्रयास करता है, वहीं तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने अधिकतम बार हारना का रिकॉर्ड कायम किया है. 65 वर्षीय पद्मराजन 238 बार हारने के बाद भी तमिलनाडु के धर्मपुरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. n238 बार हार चुके हैं चुनाव nसाल 1988 से पद्मराजन ने अपना चुनावी दौर शुरु किया और 238 बार हारने के बाद भी उन्होंने चुनाव लड़ने से कभी पीछे नहीं हटे, क्योंकि वह हार कर यह साबित करना चाहते हैं कि लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है और चुनाव लड़ना भी चाहिए.nइन दिग्गजों के खिलाफ मैदान में उतरे nधर्मपुरी लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार 65 वर्षीय पद्मराजन लोगों को अपना नजरिया समझाते हुए कहते है कि अब तक उन्होंने वाजपेयी, नरसिम्हा राव, जयललिता, करुणानिधि, एके एंटनी, वायलार रवि, येदियुरप्पा, बंगारप्पा, एसएम कृष्णा, विजय माल्या, सदानंद गौड़ा और अंबुमणि रामदास, अटल बिहारी वाजपेयी, वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, डीएमके प्रमुख करुणानिधि, एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता, बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. nगिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की चाहतnसाल 2017 में के पद्मराजन ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन वो भी हार गए. इतनी बार चुनाव हारने के बाद उन्होंने लिमसे बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और दिल्ली बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया है, जिसके बाद अब वह गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल होने की कोशिश कर रहे है. nपंचर की दुकान से कमाए पैसे nसाल 1991 में नरसिम्हा राव के खिलाफ चुनाव लड़ने के दौरान पद्मराजन का आंध्र प्रदेश में अपहरण हो गया था, लेकिन उन्हें चुनाव लड़ने और जागरूकता पैदा करने से कोई नहीं रोक सका, जिसके लिए वह अपनी पंचर की दुकान से पैसे कमाते और चुनाव के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.



