आप पार्टी को मिली राहत, इस नेता को मिली जमानत, कोर्ट ने रखी ये शर्त

लोकसभा चुनाव की तैयारियां  पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. 19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे. वहीं जबसे आम आदमी पार्टी के लीडर और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा गया है, तब से पार्टी के बुरे दिन शुरु हो गए थे, लेकिन इसी बीच एक राहत की खबर सामने आई है. nशराब घोटाले का है मामला nदिल्ली में चल रहे कथित शराब घोटाले मामले में ED ने पिछले साल से ही कई नेताओ को हिरासत में लेना शुरू कर दिया था, जिसमें सबसे चर्चित मामला और नाम आप के राजयसभा सांसद संजय सिंह का है, जिन्हें अब जाकर सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दे दी है. nसुप्रीम कोर्ट ने रखी शर्त n3 से अधिक महीने तक जेल में बंद रहे संजय सिंह की जमानत का ED ने भी विरोध नहीं किया. बता दे कि कोर्ट की इस ज़मानत के बाद केस का ट्रायल पूरा होने तक संजय सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है, लेकिन वहीं सुप्रीम कोर्ट ने जमानत के लिए एक शर्त रखी है कि जेल से बाहर आने के बाद संजय सिंह शराब घोटाले को लेकर टिप्पणी नहीं कर सकेंगे. nसंजय सिंह की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले पर कोई टिप्पणी न करें. आप नेता संजय सिंह की जमानत से जुड़े नियम और शर्तें अधीनस्थ अदालत की ओर से तय की जाएंगी, जिसके चलते संजय सिंह किसी भी राजनीतिक गतिविधयों में हिस्सा ले सकते.   nED को नहीं कोई अप्पती nवही ED ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि अगर संजय सिंह को ज़मानत मिलती है तो उससे ED को भी कोई अप्पती नहीं है. गौरतलब है की इससे पहले ED ने संजय सिंह के दिल्ली स्थित घर पर तलाशी के बाद उन्हें पिछले साल 4 अक्टूबर, 2023  को गिरफ्तार किया था. वहीं अब ED और CBI का रेडार केजरीवाल की तरफ है, क्योंकि अब उनकी रिमांड 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी है. दूसरी तरफ आज आप की मंत्री आतिशी की प्रेस कनफेर्नेस के बाद अब इतना तो साफ़ है की आने वाले समय में अब आप के 4 मंत्रीओ को ED हिरासत में ले सकती है. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *