लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. 19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे. nराहुल गांधी के पास कितना है पैसा? nकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल किया, जिस दौरान राहुल गांधी ने जो चुनावी हलफनामा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास फिलहाल कैश के तौर पर 55000 रुपये ही हैं. जबकि वित्त-वर्ष 2022-23 के दौरान राहुल गांधी की कुल आय 1,02,78,680 रुपये रही थी. nकहां-कहां किया निवेश? nराहुल गांधी के हलफनामे के अनुसार उनके नाम से बैंक में 26.25 लाख रुपये डिपॉजिट है. उनका शेयर बाजार में कुल निवेश 4.33 करोड़ रुपये का है, जबकि उनके म्यूचुअल फंड में भी 3.81 करोड़ रुपये का निवेश है, जिसके साथ सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश 15.2 लाख रुपये का है. कांग्रेस नेता के पास 4.2 लाख रुपये की ज्वेलरी भी है. इसके अलावा राहुल गांधी के नाम से NSS, Postal Saving और इंश्योरेंस पॉलिसी में करीब 61.52 लाख रुपये डिपॉजिट है. nnhttps://www.youtube.com/watch?v=EUD00-VrRaAnnhttps://www.youtube.com/watch?v=NAkSPuUVRxgnnकितनी है कुल संपत्ति? nअगर इन सभी निवेश को जोड़ा जाए तो राहुल गांधी के पास कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है. वहीं उनके पास कुल अचल संपत्ति करीब 11,14,02,598 रुपये की है. इस तरह से उनके पास कुल संपत्ति 20,38,61,862 रुपये की है. हालांकि राहुल गांधी पर करीब 49,79,184 रुपये की देनदारी भी है. राहुल गांधी ने पहला चुनाव 2004 में लड़ा था, तब उनकी कुल संपत्ति 55 लाख रुपये थी.nसाल 2019 में कितनी थी संपत्ति? nवहीं साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में राहुल गांधी ने बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 15 करोड़ रुपये है, उस समय उनके ऊपर 72 लाख रुपये का लोन भी था. पिछले पांच साल में राहुल गांधी की संपत्ति में करीब पांच करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. वायनाड सीट से वो दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में उन्हें यहां बड़े अंतर से जीत मिली थी.



