केरल में किस की सरकार – कांग्रेस या BJP! क्या बदलेगा केरल का इतिहास?

लोकसभा चुनाव की तैयारियां  पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. 19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम जून को सामने आएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 की पहले फेज की वोटिंग में अब 1 दिन बाकी है. 19 अप्रैल को देशभर में 102 सीटों पर वोटिंग होगी. nक्या बदलेगा केरल का इतिहास?  nकेरल का तिरुवंनतपुरम में इस बार लोकसभा चुनावों में दिलचस्‍प मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि यहां पर कांग्रेस के उम्‍मीदवार शशि थरूर को चुनौती देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजीव चंद्रशेखर को मैदान में उतारा है. 12 अप्रैल को चंद्रशेखर ने यहां पर रोड शो किया और जो कुछ भी देखने को मिला, उसके बाद विश्‍लेषक अंदाजा लगा रहे हैं कि इस बार नतीजे पलट सकते हैं. चंद्रशेखर ने रोड शो शुरू करने से पहले सभा को संबोधित किया था.  nउन्‍होंने कहा था कि यहां चुनाव 26 अप्रैल को होगा. इस चुनाव में वह इतिहास बनाना चाहते हैं, बदलाव लाना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं. उनका कहना था कि चार जून को, जब मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे तो तिरुवनंतपुरम को 400 से अधिक सीटों (मोदी के लक्ष्य) का हिस्सा होना चाहिए. nnDelighted that my good friends Shri @DKShivakumar, Deputy Chief Minister of Karnataka and Syed Sadikali Shihab Thangal, State President of our close ally @iuml4thepeople were able to join me for a roadshow today in support of my campaign. The road show, which started at… pic.twitter.com/cbZ7GEJGzVn— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 16, 2024nnnnइस बार भी मोदी की सरकार nलगभग दो दर्जन पड़ावों वाले अपने व्हिसल-स्टॉप रोड शो के दौरान, चंद्रशेखर भीड़ के सामने अपना संदेश देते रहे कि मोदी सरकार 3.0 के लिए स्‍टेज तैयार हो चुका है. उन्‍होंने दावा किसा कि वह इस बार सरकार में मंत्री होंगे. कन्‍नमुला में सीनियर BJP लीडर पीके कृष्णदास ने कहा कि अगर यहां के लोग चंद्रशेखर की जीत सुनिश्चित करते हैं, तो PM Modi निश्चित रूप से उन्हें अपने मंत्रिमंडल का सदस्य बनाएंगे. अगर शशि थरूर या फिर सीपीआई उम्मीदवार पन्नियन रवींद्रन चुने जाते हैं, तो वे दिल्ली में धरना देंगे और तिरुवनंतपुरम में कभी कोई विकास नहीं लाएंगे. ऐसे में चन्द्रशेखर इस निर्वाचन क्षेत्र में बदलाव लायें, सब यही उम्‍मीद लगाए हुए हैं. nnn

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *