वोट के साथ फंड, चुनाव से पहले बुरे फसे अज‍ित पवार

लोकसभा चुनाव की तैयारियां  पूरी हो चुकी हैं, 19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में 102 सीटों की पहले फेज की वोटिंग कल से शुरु हो जाएगी. nफंड के साथ वोट  nपहले चरण में महाराष्ट्र की 5 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस बीच NCP प्रमुख अजीत पवार के बयान ने प्रदेश की सियासत को उथल-पुथल कर दिया है. उन्होंने पुणे के इंदापुर के मेडिकल फील्ड और व्यापारियों के समुह को संबोधित करते हुए कहा कि जो फंड लगेगा वो मैं दे दूंगा. उसके लिए मैं सहयोग करूंगा, लेकिन जिस तरह मैं फंड दूंगा उसके लिए वोट के समय मशीन में घड़ी के निशान पर टका टक बटन दबाना, क्योंकि ऐसे में फंड देना अच्छा लगता है…नहीं तो बुरा लगता है.   nnपुणे में व्यापारियों से बोले अजीत पवार- वोट दोगे तो फंड भी मिलेगा। pic.twitter.com/q7ZXrw8O0gn— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) April 18, 2024nnnnकिया आचार-संहिता का उल्लंघन nइस बयान के बाद अजीत पवार की मुश्किलें बढ़ गई है, क्योंकि विपक्षी नेता उनके इस बयान को आचार संहिता का उल्लंघन बता चुनाव आयोग पहुंचे हैं. उन्होंने अजीत के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई हैं. वीडियो में अजीत कह रहे हैं कि जो फंड लगेगा मैं दे दूंगा. उसके लिए मैं सहयोग करूंगा लेकिन जिस तरह फंड दूंगा उस तरह आप लोग भी मशीन में घड़ी का बटन दबाना टका-टका-टका-टका…ऐसे में फंड देना अच्छा लगता है…नहीं तो बुरा लगता है.  nपारिवारिक संबंध को साथ चुनावी जंग nबता दें कि महाराष्ट्र की बारामती सीट पर अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले आमने-सामने हैं. सुप्रिया इस सीट से वर्तमान सांसद हैं, वहीं सुनेत्रा रिश्ते में उनकी भाभी हैं. गौरतलब है कि अजीत पवार की अगुवाई वाली पार्टी NCP BJP के साथ NDA गठबंधन में साझेदार है. वहीं शरद पवार की अगुवाई वाली NCP शरद पवार इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *