भारत में समय-समय पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटती-बढ़ती रहती है. वहीं आज फिर से इनकी कीमतों की लिस्ट सामने आई है. घटती-बढ़ती कीमतों की जानकारी ऑयल कंपनी साझा करती रहती है. रोजाना सुबह 6 बजे ईंधन कंपनियां अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में फ्यूल के रेट का संशोधन कर नए प्राइस अपडेट करती है. nक्या है भारत में पेट्रोल की कीमत?n⦁ दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये है. n⦁ मुंबई में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये है. n⦁ कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये है. n⦁ चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये है. n⦁ गुरुग्राम में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 88.03 रुपये हैं. n⦁ नोएडा में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 94.71 रुपये है. n⦁ गाजियाबाद में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 94.65 रुपये है. n⦁ जयपुर में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये है. n⦁ पटना में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये है. nक्या है भारत में डीजल की कीमत?n⦁ दिल्ली में प्रति लीटर डीजल की कीमत 87.62 रुपये है. n⦁ मुंबई में प्रति लीटर डीजल की कीमत 92.15 रुपये है. n⦁ कोलकाता में प्रति लीटर डीजल की कीमत 90.76 रुपये है. n⦁ चेन्नई में प्रति लीटर डीजल की कीमत 92.34 रुपये है. n⦁ गुरुग्राम में प्रति लीटर डीजल की कीमत 87.75 रुपये है. n⦁ नोएडा में प्रति लीटर डीजल की कीमत 87.81 रुपये है. n⦁ गाजियाबाद में प्रति लीटर डीजल की कीमत 87.75 रुपये है. n⦁ जयपुर में प्रति लीटर डीजल की कीमत 93.69 रुपये है. n⦁ पटना में प्रति लीटर डीजल की कीमत 92.04 रुपये है. nकैसे चेक करें ईंधन की नई कीमत?nआप SMS और वेबसाइट के जरिए पेट्रोल-डीजल की कीमत नई कीमत चेक कर सकते हैं. SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल के रेट का पता करने के लिए इंडियन ऑयल के 9222201122 नंबर पर RSP और शहर का कोड मैसेज करें. इसी तरह का SMS भारत पेट्रोलियम के 9223112222 नंबर पर कर सकते हैं. जबकि, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 9222201122 नंबर पर HP और अपना शहर का पिन कोड टाइप करके SMS करें. इस तरह से आपको मैसेज के माध्यम से पेट्रोल और डीजल की कीमत का पता चल सकेगा.



