निपटा लें जरुरी काम, इन 14 दिन में बैंकों पर लगेगा ताला

लोकसभा चुनाव 2024 के साथ कई पर्व और जयंती होने की वजह से पूरे महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. लेकिन इस बीच ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाएं मिलती रहेंगी. इसलिए अगर मई महीने में आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो समय रहते उसे पूरा कर लीजिए. RBI के छुट्टी कैलेंडर के अनुसार राज्यवार बैंकों की छुट्टियों में बदलाव हो सकता है.  n RBI का छुट्टी कैलेंडर nभारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार मई 2024 में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में राज्य के उत्सव, राष्ट्रीय अवकाश और महत्वपूर्ण पर्व और लोकसभा चुनाव शामिल हैं. बता दें कि भारत में बैंक सामान्य तौर पर  रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के दिन बंद रहते है. nमई महीने में बैंकों की छुट्टी लिस्ट nबुधवार, 1 मई – महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, केरल, बंगाल, गोवा, बिहार में बैंक बंद रहेंगे.nरविवार, 5 मई – बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.nमंगलवार, 7 मई – गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा में लोकसभा आम चुनाव 2024 के कारण बैंक बंद रहेंगे.nबुधवार, 8 मई – रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मदिन – बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.nशुक्रवार, 10 मई – बसव जयंती, अक्षय तृतीया – कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे. nशनिवार, 11 मई – महीने का दूसरा शनिवार nरविवार, 12 मई – रविवार की साप्ताहिक छुट्टी nमंगलवार, 13 मई – श्रीनगर लोकसभा आम चुनाव 2024nगुरुवार, 16 मई – सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे nरविवार, 19 मई  – रविवार की साप्ताहिक छुट्टी nसोमवार, 20 मई – महाराष्ट्र में लोकसभा आम चुनाव 2024 nगुरुवार, 23 मई – बुद्ध पूर्णिमा – त्रिपुरा, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, लखनऊ, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. nशनिवार, 25 मई – महीने का चौथा शनिवार, नजरूल जयंती, लोकसभा आम चुनाव 2024 nरविवार, 26 मई – रविवार की साप्ताहिक छुट्टी  

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *