बॉलीवुड एक्टर से फिटनेस इन्फ्लुएंसर साहिल खान (Sahil Khan) को कोर्ट ने 1 मई तक यानी 4 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है जो अब मुंबई पुलिस हिरासत में रहेंगे. महादेव बेटिंग ऐप (Mahadev Betting App) मामले में उन पर 15 हजार करोड़ के फ्रॉड का आरोप है. nक्या है Mahadev Betting App? nMahadev Betting App एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जो कई वेबसाइट और ऐप का सिंडिकेट है. इस ऐप को 70:30 के प्रॉफिट रेश्यो पर फ्रेंचाइजी देकर यूज किया जाता है. इस ऐप का Headquarter UAE में है, जबकि इसका कॉल सेंटर नेपाल, श्रीलंका में है. nn#WATCH | Mahadev Betting App case | Mumbai: Actor Sahil Khan’s lawyer Mujahid Ansari says, “They wanted a remand to investigate. They had produced their ground in the Session Court and the High Court that there are 2000 SIM cards and 1700 bank accounts… The court has sent him… pic.twitter.com/rsJNeZ5VMon— ANI (@ANI) April 28, 2024nnnnइस फैसले के बाद साहिल खान के वकील मुजाहिद अंसारी ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि महादेव ऐप में साहिल का रोल काफी सीमित था, जिसके लिए उन्हें अभी तक कोई पैसे नहीं मिले हैं. साहिल एक सेलिब्रिटी हैं और महादेव सट्टेबाजी ऐप में उनकी भूमिका बेहद कम है. पुलिस को 2000 सिम कार्ड और बैंक अकाउंट मिले हैं, लेकिन इसमें साहिल के नाम पर कोई अकाउंट नहीं है. nसाहिल खान पर लगे आरोप nसाहिल खान पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने ऐप को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है और ऐप का प्रमोशन भी किया है. एग्रीमेंट के तहत ऐप को प्रमोट करने के लिए साहिल को हर महीने 3 लाख रुपए मिलने थे. मगर साहिल को कोई पैसा नहीं मिला है।nn#WATCH | Actor Sahil Khan brought to Mumbai from Chhattisgarh. He has been arrested by the Mumbai Crime Branch’s SIT in connection with the Mahadev Betting App case.“I believe in the judiciary of the country, ” he says pic.twitter.com/HirOzizuXbn— ANI (@ANI) April 28, 2024nnnnकोर्ट ने सुनाया फैसलाnइस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है, जिसके साथ उनका पासपोर्ट भी जमा कर लिया गया है और SIT उनसे पूछताछ कर रही है. nक्या है पूरा मामला? nमहादेव बेटिंग ऐप के जरिए बड़े लेवल पर सट्टेबाजी का खेल चलता है. जिसकी शुरुआत 500 रुपये से शुरुआत होती है. शुरुआत में अगर कोई इस खेल में हार जाता है तो कंपनी उसे जीता हुआ बताकर बड़ा अमाउंट देती है. इस ऐप से सट्टेबाजी का खेल खेलते-खेलते इसकी लत लग जाती है. इसके बाद से ही सट्टेबाजी का असली खेल खेल शुरु होता है. nजांच करने के बाद पता चलता है कि इस ऐप के जरिए बैंक खातों की हेराफेरी की जाती है. ED ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में जांच करते हुए मुंबई, कोलकाता समेत कई शहरों में छापेमारी की, जिस दौरान करीब 417 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे. nफिल्म स्टार्स के नाम शामिलnMahadev Betting App में बॉलीवुड एक्टर साहिल खान के अलावा रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, भारती सिंह, नेहा कक्कड़, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, एली अव्राम, भाग्य श्री, टाइगर श्रॉफ, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक, सनी लियोनी आतिफ असलम और राहत फतेह अली जैसे फिल्म स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं.