बड़ी ख़बरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS SUMMIT 2024 से क्या लेकर आए ?

BRICS SUMMIT 2024 कई कारणों से चर्चा में रहा। हम सभी चर्चाओं को बताने जा रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट से भारत के लिए क्या लेकर आए हैं। इस सवाल का जवाब जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के स्वागत से शुरू करते हैं।nखास रहा PM Modi का रूस में स्वागतnप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का Russia के कजान शहर में जोरदार स्वागत किया गया। यहां रुस के नागरिकों के साथ-साथ भारतीय समुदाय के लोगों ने मंत्रों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस तरह के तस्वीर कम ही देखने को मिलती हैं। इसके साथ ही रूस और भारतीय संगीत पर लोगों ने खास डांस किया। ये तस्वीर भारत-रूस के बीच दोस्ती को बताने के लिए काफी हैं।nRussia-Ukraine War पर मोदी का संदेशnरुस और युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को आज कौन नहीं जानता ? लेकिन बावजूद इसके कोई भी इस युद्ध में हाथ डालने की कोशिश नहीं कर रहा है। जिसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन एक कारण है रुस की नाराजगी। जी हां, कई देश आज भी रुस के सामने युद्ध बंद करने की बात नहीं कह पा रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की शांति संदेश की बात को दोहराया। पहले दिन से ही भारत शांति से विवाद के समाधान की बात कर रहा है।nब्रिक्स सम्मेलन में भी पीएम मोदी ने सभी के सामने युद्ध को रोकने और बात करके शांति स्थापित करने का संदेश दिया। आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले पीएम मोदी युक्रेन भी गए थे। वहां पीएम मोदी ने शांति का संदेश दिया था और कहा था कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। पीएम मोदी का ये कदम पुरी दुनिया में चर्चा का विषय बना।nnChina को PM Modi की चेतावनीnLAC यानी Line Of Actual Control पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ी कामयाबी मिली है। ब्रिक्स सम्मेलन के दूसरे दिन चीन के राष्ट्रपति XI Jinping और पीएम मोदी के बीच मुलाकात हुई। यहां दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी। इससे पहले LAC पर दोनों देशों की सेनाओं का गश्त समझौता हुआ। यानी कि दोनों देशों की सेनाओं फिर से 2020 वाले निशान पर चली जाएंगी। जिससे तनाव मे भारी कमी की उम्मीद की जा रही है। पीएम मोदी ने शांति की बात कही और युद्ध पर चेतावनी दी। nपीएम मोदी का शक्ति प्रदर्शनnBRICS Summit में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत की Diplomatic ताकत देखने को मिली। पीएम मोदी की अपील पर सभी देशों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ देने की बात कही। इतना ही नहीं पीएम मोदी के कहने पर ही World Bank और IMF (International Monetary Fund) में सुधार करने पर जोर दिया गया।nPM Modi की पहल का असरnप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार Mutual Trade पर जोर दे चुके हैं। इसका असर ब्रिक्स समिट में देखने को भी मिला। डॉलर को चुनौती देने के लिए आपसी व्यापार में अपनी-अपनी करेंसी के इस्तेमाल की मांग बेहद अहम है। अब पीएम मोदी की पहल पर ब्रिक्स देश इस पर कदम उठा रहे हैं। अगर ये कदम सही दिशा में उठाया जाएगा तो जल्द ही डॉलर को चुनौती देना आसान हो जाएगा।nnBRICS में मोदी-पुतिन की दोस्ती की चर्चाnये तो सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिससे भी मिलते हैं उसे अपना दोस्त बना लेते हैं। इसी कड़ी में रुस और भारत के बीच की दोस्ती और गहरी हो गई है। ये दोस्ती पुरी दुनिया में चर्चा का विषय बन रही है। सोशल मीडिया पर पुतिन का एक बयान भी वायरल हो रहा है। जिसमे पुतिन का कहना है कि पीएम मोदी से बात करने के लिए उन्हें किसी ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं है। पुतिन ने कहा कि हमारे रिश्ते इतने मजबूत हैं कि हम एक दूसरे की बातों को अच्छी तरह से समझ लेते हैं। nइतना ही नहीं पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के उठाए गए कदमों की तारीफ की। भारत में हो रहे विकास कार्यों को BRICS देशों के लिए अच्छा उदाहरण बताया।

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *