नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनते, तो कैसा होता भारत ?

PM Modi vk news

2024 में भारत कई क्षेत्रों में तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई देता है। लेकिन कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं जहां सरकार को विपक्ष के सवालों का जवाब देना पड़ता है। लेकिन सोचो अगर 2014 में नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनते। तो 2024 में हमारा प्यारा भारत कैसा होता ?

Indian Economic Policies पर असर

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने 2014 में देश की कमान संभाली। इस दौरान उन्होंने कई क्षेत्रों में बड़े-बड़े कदम उठाए। हालांकि कुछ कदमों के लिए उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा। मोदी सरकार ने कई ambitious economic policies लागू की। जिसमें Make in India, Digital India, Jan Dhan Yojana, नोटबंदी, स्वच्छ भारत अभियान। मोदी सरकार के इन कदमों की वजह से बड़ा असर देखने को मिला।

मोदी सरकार की मानें तो ये सभी फैसले देश की economy को तेजी देने और भारत की छवि को बेहतर बनाने के लिए उठाए गए थे। जिसका असर आज देश में दिखाई भी देता है। आंकड़ों पर नजर डालें तो दिखाई देता है कि 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर पर थी। लेकिन महज 10 साल में ही भारत की अर्थव्यवस्था 5वें नंबर पर आ गई है।

इन सब आंकड़ों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को जल्द विकसित करने और देश के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का दावा कर रहे हैं। अगर ये दावा पूरा होता है तो भारत की ताकत कई गुणा और बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं भारत के करोड़ों युवाओं के पास नौकरी होगी उनके सपनों का घर, गाड़ी होगी।

International Image पर असर

PM बनने के बाद मोदी ने India की international presence को काफी मजबूत किया है। उनका leadership और global platforms पर active participation ने India की पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया। भारत में हुए G20 सम्मेलन ने पूरी दुनिया में भारत की एक अलग तस्वीर दिखाई है। सबसे बड़ी बात ये है कि G20 में जो टारगेट रखे गए थे। भारत ने उन milestones को सबसे पहले पूरा कर लिया है।

Social Reforms का Impact

मोदी सरकार के तहत Swachh Bharat Abhiyan और Beti Bachao, Beti Padhao जैसे अभियान ने समाज में बड़ा बदलाव लाया। इस तरह के कई अभियानों को पूरे देश का समर्थन मिला। लेकिन अगर मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते, तो इन social reforms का असर शायद limited या delay हो सकता था। क्योंकि 60-65 साल में किसी सरकार ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया।

Indian Politics का बदला माहौल

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में BJP ने शानदार कामयाबी पाई है। मोदी की leadership Indian politics में BJP को dominant force बनाने में अहम रहे हैं। अगर मोदी PM नहीं होते, तो opposition parties अलग माहौल में दिखाई दे सकती थीं।

वरिष्ठ पत्रकार भी मानते हैं कि नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना देश के लिए एक defining moment साबित हुआ। उनकी leadership ने देश को एक transformation की राह पर लाने का काम किया है।  अगर मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते, तो India की development और politics की दिशा शायद बिल्कुल अलग होती।

Related post

Extra Marital Affairs (AI Generated) VK News

Extra Marital Affairs- होटल में मिलने गया पति, निकली पत्नी

जब पत्नी ने कई बार पति से पूछा कि वह किससे इतना बिजी रहता है, तो पति ने हर बार बात घुमा दी। धीरे-धीरे पत्नी का शक गहराने लगा। और फिर यहीं से महिला को Extra Marital Affairs की शंका गहराने लगी।

Shani Jayanti 2025 VK News

Shani Jayanti 2025: शनि जयंती क्या है, ये है पूजन विधि

शनि जयंती (Shani Jayanti), जिसे शनि अमावस्या भी कहा जाता है, भगवान सूर्य और छाया (संवर्णा) के पुत्र शनि देव के जन्म का पर्व है। यह दिन विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुभ होता है जो साढ़ेसाती, ढैय्या, या शनि दोष से परेशान हैं।

Amit Shah on Bangladesh VK News

Bangladesh को अमित शाह की अंतिम धमकी, जानिए क्या कहा?

अमित शाह ने आगे कहा कि हमने सोचा कि आतंकियों पर हमला काफी होगा, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले को अपनी संप्रभुता पर हमला मान लिया। उन्होंने भारतीय सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *