बड़ी ख़बरेंलाइफस्टाइल

चीन में कहर बरपाने वाले HMPV पर Modi Sarkar का बड़ा बयान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP Nadda ने साफ किया कि HMPV (Human Metapneumovirus) कोई नया वायरस नहीं है। उन्होंने कहा, “इसकी पहचान पहली बार 2001 में हुई थी और ये कई सालों से दुनिया भर में फैल रहा है।”

वायरस की विशेषताएं

जेपी नड्डा के अनुसार, यs वायरस सांस और हवा के जरिए फैलता है और हर उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है। आमतौर पर यs सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों में ज्यादा एक्टिव रहता है।

चीन और पड़ोसी देशों पर नजर

हाल ही में चीन में HMPV के मामलों की रिपोर्ट आने के बाद भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय, ICMR (Indian Council of Medical Research) और National Centre for Disease Control (NCDC) स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा, “WHO ने भी स्थिति का संज्ञान लिया है और अपनी रिपोर्ट जल्द साझा करेगा।”

भारत की स्थिति

मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत में श्वसन वायरल संक्रमण में कोई असामान्य वृद्धि नहीं देखी गई है। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें स्थिति की समीक्षा की गई। जेपी नड्डा ने कहा, “हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। अभी तक चिंता का कोई कारण नहीं है।”

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *