बड़ी ख़बरें

Amit Shah को चुनाव की वजह से हो रही झुग्गीवासियों की चिंता- Manoj Jha

RJD सांसद Manoj Jha ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah के झुग्गीवासियों को लेकर दिए बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये बयान दिल्ली चुनावों को ध्यान में रखकर दिया गया है। “अभी दिल्ली के चुनाव हैं, इसलिए ऐसे बयान आ रहे हैं। लेकिन झुग्गियों को लेकर सभी राजनीतिक दलों को नए सिरे से सोचने की जरूरत है। ये केवल श्रम आपूर्ति केंद्र नहीं हैं।”

12 महीने होनी चाहिए चिंता

मनोज झा ने गृह मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, “अगर चुनाव के समय ही इनकी चिंता हो रही है, तो ये ठीक नहीं है। ये चिंता आपको 12 महीने करनी चाहिए। झुग्गीवासियों का मुद्दा केवल वोट बैंक तक सीमित नहीं रहना चाहिए।”

विकास पर सवाल

उन्होंने सरकार पर विकास की दिशा में ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए कहा, “दिल्ली चुनाव में विचारधारा कहां है? ये शीश महल और राज महल की बातें नहीं चलेंगी। आप झुग्गीवासियों को मकान देने की बात कर रहे हैं, लेकिन रोजगार की बात क्यों नहीं कर रहे?”

झुग्गीवासियों के लिए व्यापक योजना की जरूरत

मनोज झा ने ये भी कहा कि झुग्गीवासियों को केवल चुनाव के समय याद करना सही नहीं है। “झुग्गीवासी भी हमारे समाज का अहम हिस्सा हैं। इनके लिए एक comprehensive plan बनाना जरूरी है, ताकि इनकी जिंदगी में स्थायी सुधार हो सके।”

चुनावी राजनीति या असली चिंता?

दिल्ली में चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में झुग्गीवासियों को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। RJD सांसद ने अमित शाह के बयान को चुनावी राजनीति का हिस्सा बताया और इसे वैचारिक मुद्दों से भटकाव करार दिया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि झुग्गीवासियों के मुद्दे पर राजनीतिक दल कितने ठोस कदम उठाते हैं।

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *