बच्चे पैदा करने पर यहां की सरकार दे रही लाखों रुपए

russia child policy vk news

एक तरफ जहां India और China में Population Explosion पर चिंता बढ़ रही है और लोग Population Control Laws की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ देश कम जनसंख्या के चलते परेशान हैं।

Russia इस समस्या से निपटने के लिए अपने नागरिकों को बच्चों के जन्म पर Financial Incentives दे रहा है। खासतौर पर 25 साल या उससे कम उम्र की छात्राओं को मां बनने पर 1 लाख रूबल (90,000 रु के करीब) की पेशकश की जा रही है।

योजना की शर्तें

1 जनवरी से शुरू हुई इस योजना में सिर्फ वही महिलाएं शामिल हो सकती हैं, जो किसी University या College की Regular Student हों। इसके अलावा:

  • छात्रा की उम्र 25 साल या उससे कम होनी चाहिए।
  • वो कारेलिया (Russia का एक क्षेत्र) की निवासी हो।

हेल्दी बेबी है शर्त

योजना में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बच्चा जन्म के समय पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए। Stillbirths (मृत बच्चों) के मामले में छात्राएं इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी।

रूस के अन्य क्षेत्रों में भी योजनाएं

कारेलिया इस तरह की योजना पेश करने वाला अकेला क्षेत्र नहीं है। रूस अपने अन्य 11 नए क्षेत्रों में भी ऐसी योजनाएं लागू करने की तैयारी कर रहा है।

भारत और रूस की जनसंख्या का अंतर

आपको बता दें कि रूस की कुल जनसंख्या लगभग 14 करोड़ है, जो उत्तर प्रदेश जैसे भारत के एक राज्य से भी कम है। उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं।

इस तरह जहां भारत और चीन अपनी बढ़ती आबादी को लेकर Population Control Measures पर जोर दे रहे हैं, वहीं रूस जैसे देश Demographic Decline को रोकने के लिए अनोखे कदम उठा रहे हैं।


Related post

Aadhaar Card VK News

Aadhaar Card को बैंक से कैसे लिंक करें? ये है आसान तरीका

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना एक जरूरी प्रक्रिया है जो सरकारी योजनाओं के सीधे लाभ में मदद करती है। ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से आप अपने आधार को आसानी से बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं।

Harshal Patel VK News

Harshal Patel ने रचा इतिहास, 105 मैचों में दिया नया रिकॉर्ड

हर्षल पटेल की नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। उन्हें IPL में हर सीजन में करोड़ों रुपये की फीस मिलती है।

New Pension Scheme VK News

New Pension Scheme 2025 योजना क्या है? कैसे मिलेगी पेंशन?

New Pension Scheme 2025, जिसे आमतौर पर राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension System) के नाम से भी जाना जाता है, एक सरकारी रिटायरमेंट स्कीम है जिसे पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के तहत चलाया जाता है।

Youtuber Jyoti Malhotra Arrested VK News

Jyoti Malhotra को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देश से गद्दारी का आरोप

पुलिस पूछताछ में ज्योति ने बताया कि उसने वर्ष 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीज़ा आवेदन किया था। इसके लिए वो नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी, जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश नाम के एक अधिकारी से हुई।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *