BJP सांसद Anurag Thakur ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले पर तीखा हमला करते हुए एक पोस्टर लॉन्च किया। उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने 2026 करोड़ रु का शराब घोटाला किया है और CAG रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने से बच रही है।
अनुराग ठाकुर ने कहा, “दिल्ली के ‘महाठग’ और कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर जनता को धोखा दिया। CAG की रिपोर्ट को जब विधानसभा में पेश करना था, तो AAP के नेताओं के हाथ कांपने लगे।”
अनुराग ठाकुर के तीखे सवाल
उन्होंने AAP पर सवालों की बौछार करते हुए कहा:
- “CAG रिपोर्ट को विधानसभा में क्यों नहीं रखा गया?”
- “कोरोना के समय जब लोग ऑक्सीजन के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब AAP सरकार ने ₹144 करोड़ का कर्ज अपने चहेते लोगों का क्यों माफ किया?”
- “अगर शराब नीति इतनी ही अच्छी थी, तो इसे वापस क्यों लिया गया?”
#WATCH हमीरपुर: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने शराब घोटाले पर पोस्टर लॉन्च किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "दिल्ली के 'महाठग' और कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2026 करोड़ का शराब घोटाला किया है और जब CAG की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करना था तो… pic.twitter.com/LtKPmguCLL
पोस्टर लॉन्च और CAG रिपोर्ट का मुद्दा
अनुराग ठाकुर ने पोस्टर लॉन्च करते हुए कहा कि AAP की शराब नीति न केवल भ्रष्टाचार से भरी थी, बल्कि इसे लागू करते समय जनता के हितों की अनदेखी की गई। उन्होंने CAG रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि AAP सरकार इसे सार्वजनिक करने से डर रही है।
केजरीवाल पर निशाना
अनुराग ठाकुर ने कहा, “जब जनता सवाल पूछती है, तो अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी झूठे बयान देकर ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं। लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे।”
बीजेपी का पलटवार
BJP का कहना है कि AAP ने शराब घोटाले के जरिए सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया है। पार्टी ने जनता से अपील की कि वे इस घोटाले के खिलाफ आवाज उठाएं और AAP सरकार से जवाब मांगें।
“ये लड़ाई सच्चाई और झूठ के बीच की है,” अनुराग ठाकुर ने कहा। “हम जनता की आवाज बनकर अरविंद केजरीवाल से जवाब मांगते रहेंगे।”