Trump ने ली अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति की शपथ, PM Modi ने दी बधाई

PM Modi on Trump VK News

20 जनवरी 2025 को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने X पर उन्हें बधाई देते हुए अपने मित्र ट्रंप के साथ फिर से काम करने की उत्सुकता जताई।

पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा,
“मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आपके ऐतिहासिक उद्घाटन पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!”

पीएम मोदी ने ट्रंप को उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और भारत-अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने की बात कही।

एस जयशंकर ने किया भारत का प्रतिनिधित्व
शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत (Special Envoy) के रूप में पहुंचे। प्रधानमंत्री ने ट्रंप के लिए एक पत्र भी भेजा, जिसे एस जयशंकर ने प्रस्तुत किया।

भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर उम्मीदें
डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बीच पहले भी घनिष्ठ संबंध रहे हैं। “हाउडी मोदी” और “नमस्ते ट्रंप” जैसे आयोजनों ने दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत किया। उम्मीद की जा रही है कि ट्रंप के इस कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी और व्यापारिक संबंध और गहरे होंगे।

नया अध्याय शुरू
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के साथ अमेरिका ने एक नए अध्याय की शुरुआत की है। इस मौके पर दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। ट्रंप ने अपने भाषण में अमेरिका को फिर से महान बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि वह अमेरिका और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे।

Related post

Extra Marital Affairs (AI Generated) VK News

Extra Marital Affairs- होटल में मिलने गया पति, निकली पत्नी

जब पत्नी ने कई बार पति से पूछा कि वह किससे इतना बिजी रहता है, तो पति ने हर बार बात घुमा दी। धीरे-धीरे पत्नी का शक गहराने लगा। और फिर यहीं से महिला को Extra Marital Affairs की शंका गहराने लगी।

Shani Jayanti 2025 VK News

Shani Jayanti 2025: शनि जयंती क्या है, ये है पूजन विधि

शनि जयंती (Shani Jayanti), जिसे शनि अमावस्या भी कहा जाता है, भगवान सूर्य और छाया (संवर्णा) के पुत्र शनि देव के जन्म का पर्व है। यह दिन विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुभ होता है जो साढ़ेसाती, ढैय्या, या शनि दोष से परेशान हैं।

Amit Shah on Bangladesh VK News

Bangladesh को अमित शाह की अंतिम धमकी, जानिए क्या कहा?

अमित शाह ने आगे कहा कि हमने सोचा कि आतंकियों पर हमला काफी होगा, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले को अपनी संप्रभुता पर हमला मान लिया। उन्होंने भारतीय सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *