कंगना रनौत की फिल्म ‘Emergency’ ने कितने पैसे कमाए ?

Emergency Movie VK News

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘Emergency’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का क्लैश राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘Azaad’ से हुआ। दोनों ही फिल्मों की शुरुआती कमाई काफी धीमी रही, लेकिन ‘Emergency’ ने नई स्टार कास्ट वाली ‘Azaad’ पर बढ़त बना ली। खासतौर पर ओपनिंग वीकेंड पर कंगना की फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया। हालांकि, मंडे टेस्ट में फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया? आइए जानते हैं।

‘Emergency’ की चौथे दिन की कमाई

‘Emergency’ को पिछले साल रिलीज होना था, लेकिन कई controversies के चलते इसकी रिलीज टल गई। आखिरकार, 17 जनवरी को ये बड़े पर्दे पर आई। फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। जहां कंगना की एक्टिंग को कुछ दर्शकों ने सराहा, वहीं कई लोगों ने इसे ट्रोल भी किया।

फिल्म की कमाई पर नजर डालें तो:

  • Opening Day (Day 1): 2.5 करोड़ रुपये
  • Second Day (Day 2): 3.6 करोड़ रुपये
  • Third Day (Day 3): 4.25 करोड़ रुपये
  • Fourth Day (Monday): Early estimates के अनुसार, 1 करोड़ रुपये

चार दिनों में ‘Emergency’ की कुल कमाई अब 11.35 करोड़ रुपये हो गई है।

क्या ‘Emergency’ वसूल पाएगी अपना Budget?

‘Emergency’ लगभग 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। चार दिनों में ये अपनी लागत का केवल 1/6 हिस्सा ही वसूल कर पाई है। खासकर मंडे को कमाई में भारी गिरावट ने फिल्म की स्थिति को कमजोर कर दिया है।

कंगना की पिछली फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन

हालांकि, ‘Emergency’ ने कंगना की पिछली फ्लॉप फिल्मों जैसे ‘Tejas,’ ‘Dhaakad,’ और ‘Thalaivii’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

Box Office Future

फिल्म का बजट रिकवर करना एक चुनौती है। मौजूदा ट्रेंड्स को देखते हुए, ‘Emergency’ का 60 करोड़ की लागत निकालना मुश्किल लगता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म का परफॉर्मेंस कैसा रहता है।

Related post

Amit Shah on Bangladesh VK News

Bangladesh को अमित शाह की अंतिम धमकी, जानिए क्या कहा?

अमित शाह ने आगे कहा कि हमने सोचा कि आतंकियों पर हमला काफी होगा, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले को अपनी संप्रभुता पर हमला मान लिया। उन्होंने भारतीय सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की

Aadhaar Card VK News

Aadhaar Card को बैंक से कैसे लिंक करें? ये है आसान तरीका

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना एक जरूरी प्रक्रिया है जो सरकारी योजनाओं के सीधे लाभ में मदद करती है। ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से आप अपने आधार को आसानी से बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *