कोविड महामारी में AAP सरकार ने भ्रष्टाचार किया- Sandeep Dikshit

sandeep dikshit vk news

Delhi Election 2025: कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित (sandeep Dikshit) ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए कोविड महामारी के दौरान AAP सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “ये आरोप मेरे नहीं हैं, ये कोर्ट में दायर एक याचिका का हिस्सा हैं। मामला अभी चल रहा है और इसमें दिल्ली सरकार में एक बड़ा घोटाला सामने आया है।”

संदीप दीक्षित ने दावा किया कि कोविड के दौरान खरीदी गई दवाइयों में “4-5 कंपनियों का monopoly” रही और दिल्ली के बजट का 80-90% इन्हीं कंपनियों की जेब में गया।

उन्होंने ये भी कहा, “कुछ ऐसे लोग सामने आए हैं, जो चेक के जरिए AAP को पैसा दे रहे थे।” दीक्षित ने इन आरोपों को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि जनता को ये जानने का हक है कि महामारी के दौरान जनता के पैसों का उपयोग कैसे और कहां किया गया।

कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि वो इन मुद्दों को जनता के सामने लाकर पारदर्शिता और accountability की मांग करेंगे। Delhi Election में भ्रष्टाचार AAP के खिलाफ एक बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है।

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *