नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस को गुरुवार देर रात एक संदिग्ध बदमाश के बारे में गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में checking operation शुरू किया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर firing कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान सिकंदर उर्फ सतेंद्र के रूप में हुई है। मनीष मिश्रा, ADCP नोएडा ने बताया, “ये बदमाश एक murder case में शामिल था और काफी समय से फरार था।”
सिकंदर को तुरंत पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से एक illegal weapon और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, सिकंदर पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या और लूटपाट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
#WATCH थाना सेक्टर-39 पुलिस को एक संदिग्ध बदमाश के बारे में सूचना मिली थी। चेंकिग के दौरान पुलिस की मुठभेड़ बदमाश के साथ हुई। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हुआ है। जिसकी पहचान सिकंदर उर्फ सतेन्द्र के रूप में हुई है। एक हत्या के… pic.twitter.com/j8waDKC4Zg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2025
मनीष मिश्रा ने कहा कि “ये कार्रवाई नोएडा में law and order को maintain करने के तहत की गई है।” उन्होंने आगे बताया कि इस ऑपरेशन के जरिए पुलिस ने एक और खतरनाक अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई है।
घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। “नोएडा पुलिस अपराध पर zero tolerance की नीति अपना रही है,” अधिकारी ने जोड़ा।
घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच अभी जारी है। पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सिकंदर का संबंध किसी बड़ी गैंग से है या नहीं।