हरियाणा यमुना में जहरीला पानी भेज रहा- Atishi

Atishi VK News

Delhi Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने BJP और हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। आतिशी ने कहा कि हरियाणा जानबूझकर यमुना नदी में toxic water भेज रही है, जिससे दिल्ली में पानी की समस्या गंभीर हो रही है। उन्होंने कहा, “जब मैंने और अरविंद केजरीवाल जी (Arvind Kejriwal) ने हरियाणा की इस साजिश का पर्दाफाश किया, तो BJP ने LG के जरिए दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों पर दबाव बनाया।”

आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के सीईओ ने एक पत्र में इस स्थिति को स्पष्ट किया है। इस पत्र के मुताबिक, जब यमुना नदी में 1 PPM अमोनिया होता है, तो दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट इसे ट्रीट कर सकते हैं। लेकिन वर्तमान में यमुना में 6.5 PPM अमोनिया पाया जा रहा है, जो सामान्य से 6 गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा, “इससे ये साफ हो जाता है कि हरियाणा दिल्ली को जहरीला पानी भेज रही है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये स्थिति न केवल water treatment process के लिए चुनौतीपूर्ण है, बल्कि दिल्लीवासियों के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरा भी है। उन्होंने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये मुद्दा उठाने के बावजूद केंद्र सरकार और BJP समाधान निकालने की बजाय pressure politics में लगी हुई हैं।

दिल्ली सरकार ने इस स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा कि यमुना में अमोनिया का उच्च स्तर घटाने के लिए हरियाणा को तुरंत कदम उठाने चाहिए। आतिशी ने कहा, “हम दिल्ली के लोगों के हक के लिए लड़ते रहेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें साफ और सुरक्षित पानी मिले।”

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *