38वें नेशनल गेम्स का भव्य उद्घाटन, PM Modi ने Fit India Movement को किया याद

Narendra Modi VK News

National Games Uttarakhand 2025: देहरादून में आयोजित 38वें National Games का शानदार शुभारंभ हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), उत्तराखंड के गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Retd.), सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन मौजूद थे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “मुझे खुशी है कि आज देश Fit India Movement के जरिए फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल को लेकर जागरूक हो रहा है।” उन्होंने 2036 ओलंपिक के बारे में कहा, “भारत 2036 ओलंपिक की मेज़बानी के लिए पूरी मेहनत कर रहा है। जब ओलंपिक भारत में होंगे, तो ये देश के खेलों को नई ऊंचाई पर लेकर जाएगा।”

पीएम मोदी ने उत्तराखंड के तेजी से विकास की सराहना की। उन्होंने कहा, “नेशनल गेम्स का आयोजन देवभूमि उत्तराखंड में हो रहा है। यहां आने वाले दर्शक सिर्फ खेलों का आनंद ही नहीं लेंगे, बल्कि राज्य के खूबसूरत इलाकों को भी एक्सप्लोर करेंगे। इससे न केवल खिलाड़ियों को फायदा होगा, बल्कि राज्य की Economy को भी ग्रोथ मिलेगी।”

खिलाड़ियों को अधिक मौके:
प्रधानमंत्री ने कहा, “हम खिलाड़ियों के लिए ज्यादा से ज्यादा opportunities तैयार कर रहे हैं ताकि वे अपने टैलेंट को निखार सकें। आज पूरे साल कई tournaments आयोजित किए जा रहे हैं। Khelo India Youth Games ने युवाओं को आगे बढ़ने का बड़ा प्लेटफॉर्म दिया है।”

उत्तराखंड का योगदान:
इस बार नेशनल गेम्स उत्तराखंड के Statehood का 25वां साल मना रहे हैं। पीएम ने इसे “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की शानदार तस्वीर बताया। उन्होंने कहा, “इस बार की नेशनल गेम्स को Green Games के रूप में आयोजित किया गया है, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

उत्तराखंड ने हाल ही में Uniform Civil Code (UCC) लागू करके एक और बड़ा कदम उठाया है। पीएम ने कहा, “मुझे गर्व है कि उत्तराखंड तेज़ी से प्रगति कर रहा है।” देहरादून में नेशनल गेम्स की शुरुआत खिलाड़ियों के साथ-साथ पर्यावरण और देश की एकता का जश्न है। इस आयोजन ने उत्तराखंड को नई पहचान दी है।

Related post

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor पर सेना का बड़ा ऐलान, टेंशन में पाकिस्तान

इस तनावपूर्ण स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने की जानकारी दी।

Vikram Misri VK News

विदेश सचिव Vikram Misri कौन हैं? ऑपरेशन सिंदूर में क्या भूमिका

Operation Sindoor भारत सरकार द्वारा हाल में चलाया गया एक कूटनीतिक और सामरिक मिशन था, जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को विदेश में संकट की स्थिति से सुरक्षित निकालना और भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना था।

World War 3 VK News

World War 3 होने वाला है शुरू? भारत-पाकिस्तान के साथ कितने देश?

अगर भारत-पाकिस्तान युद्ध पूर्ण स्तर पर होता है, और इसमें चीन, अमेरिका, फ्रांस और अन्य देश जुड़ जाते हैं — तो ये सीधा World War 3 में तब्दील हो सकता है।

India Pakistan War Meeting VK News

India Pakistan War जैसे हालात, बैठक में PM Modi का बड़ा आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CDS (Chief of Defence Staff), तीनों सेना प्रमुखों, रक्षा मंत्री और NSA अजित डोभाल के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, PM ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान की “नापाक हरकत” का करारा जवाब दिया जाए।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *