इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. हमास के कमांडो ने इजरायल पर हमला किया और अपने साथ कई लोगों को बंधक बनाकर ले गए. इनमें इजराइली नागरिकों के साथ ही विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. ऐसे में भारत ने अपने देश के नागरिकों की घर वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ की शुरुआत की है.
nबता दें कि, भारत के इजरायल के साथ बेहतर संबंध हैं. पीएम मोदी ने हमास के इजरायल पर हमले के बाद फोन कर इस हमले की निंदा की थी. साथ ही इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को फिर फोन किया था और वहां के हालातों की जानकारी एक दोस्त देश होने के नाते ली थी. इजरायल के पीएम से बात कर पीएम ने एकजुटता जताई. हमले के बाद से भारतीय विदेश मंत्रालय भी एक्शन में आ गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल में भारतीयों को सावधानी बरतने को कहा. इसी बीच जंग के 5वें दिन भारत ने ऑपरेशन अजय शुरू किया.
nजानें क्या है ऑपरेशन अजय?
n nआशंका इस बात की जताई जा रही है कि तनाव बढ़ने पर पूरे क्षेत्र में अशांति फैल सकती है. इससे भारत के लिए ऊर्जा सप्लाई प्रभावित हो सकती है. दूसरी बड़ी चिंता विशाल भारतीय समुदाय है, जो वहां रहता है.
nइजरायल से स्वदेश वापस आने की इच्छा रखने वाले भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है. हमास आतंकियों और इजरायल के बीच पिछले 6 दिनों से जंग जारी है. भारतीयों के पहले जत्थे को गुरुवार को एक विशेष उड़ान के जरिए इजरायल से वापस लाए जाने की उम्मीद है.
nभरातीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, इसमें उन्होंने कहा कि इजरायल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया जा रहा है. वैसे, जयशंकर इस समय श्रीलंका की यात्रा पर हैं. उन्होंने कहा कि विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंधन और दूसरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
nबहरीन में भारतीय राजदूत रहे मोहन कुमार का कहना है कि इस संघर्ष से भारत के हितों के दीर्घकालिक रूप में प्रभावित होने की संभावना नहीं है. गुरुवार को विशेष उड़ान के लिए रजिस्टर किए गए भारतीयों के पहले जत्थे को ई-मेल भेज दिया है. आगे की उड़ानों के लिए अन्य पंजीकृत लोगों को संदेश भेजे जाएंगे
n]]>