वाराणसी में रोपवे की पहली झलक आई सामने, टेस्टिंग जारी
बड़ी ख़बरें

वाराणसी में रोपवे की पहली झलक आई सामने, टेस्टिंग जारी

Varanasi में Tourism Sector को Boost देने के लिए Central और State Government के कई Projects पर काम चल रहा है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में Ropeway Project है, जिसका काम अब Final Stage में पहुंच चुका है। इन दिनों Ropeway Stations पर Alignment Testing जारी है।

Departmental Officers और Employees की देखरेख में गोंडोला (Gondola) को धीरे-धीरे One Station से दूसरे Station तक भेजा जा रहा है। Alignment Testing अगले कुछ Weeks तक जारी रहेगी, और September के बाद इसके Operations शुरू होने की उम्मीद है

30 जनवरी से चल रही है Alignment Testing

30 January 2025 से Varanasi Ropeway Project की Alignment Testing को Officially Start कर दिया गया है। Rathyatra-Vidyapeeth के बीच 1.3 KM की Distance पर, करीब 45 मीटर की ऊंचाई पर, इस Testing को अंजाम दिया जा रहा है।

Technical Experts हर Aspect को Analyze कर रहे हैं ताकि Safety और Efficiency सुनिश्चित की जा सके। Initial Testing में Gondola की Speed को Controlled Limit पर रखा गया है।

अगले कुछ Weeks में Full-Fledged Trial Runs के बाद Official Launch की Date Announce की जाएगी। इस Ropeway से Tourists और Local Public को Traffic से राहत मिलेगी और एक नया Travel Experience मिलेगा

Mohit Singh Chaudhary is a seasoned journalist with over 10 years of experience in the media industry. Throughout his career, he has worked with several reputed news organizations, including India News, Zee News, ANB National, Khabar Fast, Citizen Voice,…

Related Posts