भारत मेट्रो नेटवर्क में दुनिया का तीसरा बड़ा देश बना- राष्ट्रपति
बड़ी ख़बरें

भारत मेट्रो नेटवर्क में दुनिया का तीसरा बड़ा देश बना- राष्ट्रपति

Budget Session of Parliament 2025: संसद की joint session को address करते हुए President Droupadi Murmu ने कहा, “मेरी सरकार cyber security में efficiency सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। Digital frauds, cyber threats को रोकने के लिए हम नए technologies और strict regulations पर फोकस कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “कुछ हफ्ते पहले ही Delhi में Rithala-Narela-Kondli Corridor का काम शुरू हुआ है, जो Delhi Metro Network के सबसे बड़े sections में से एक होगा। यह project शहर की connectivity को और enhance करेगा।”

President Murmu ने कहा, “मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि India’s Metro Network अब 1,000 km milestone को पार कर चुका है। भारत अब metro connectivity के मामले में दुनिया का third largest country बन गया है।”

उन्होंने यह भी बताया कि easy connectivity प्रदान करने और urban tourism को boost करने के लिए देश में 15 ropeway projects पर काम जारी है। ये projects न सिर्फ लोगों की travel experience को बेहतर बनाएंगे, बल्कि पर्यटकों के लिए भी नए attractions तैयार करेंगे।

Mohit Singh Chaudhary is a seasoned journalist with over 10 years of experience in the media industry. Throughout his career, he has worked with several reputed news organizations, including India News, Zee News, ANB National, Khabar Fast, Citizen Voice,…

Related Posts