बॉक्स ऑफिस पर कायम 'जवान' का जलवा! जानें अब तक का कलेक्शन

Jawan Movie VK News

Jawan Movie Collection: शाहरुख खान की ‘Jawan’ को रिलीज हुए 38 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन फिल्म अभी भी box office पर टिके रहने में कामयाब है। 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली ये फिल्म बीते कुछ दिनों से धीमी कमाई कर रही थी। हालांकि, National Cinema Day (13 अक्टूबर) के मौके पर सिर्फ ₹99 ticket offer के कारण फिल्म की earning में बूस्ट आया।

National Cinema Day पर Jawan की शानदार कमाई!

National Cinema Day के दिन फिल्म के टिकट सिर्फ ₹99 में मिलने से लोग थिएटर पहुंचे और इसका असर कलेक्शन पर भी दिखा। 37वें दिन फिल्म ने ₹5.04 करोड़ की कमाई कर ली. अब 38वें दिन (शनिवार) का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिसमें फिल्म ₹1.50 करोड़ का बिज़नेस कर रही है। इसके साथ ही Jawan का टोटल कलेक्शन ₹633.78 करोड़ हो गया है।

अब तक Jawan का Box Office कलेक्शन

Day 1: ₹75 करोड़
Day 2: ₹53.23 करोड़
Day 3: ₹77.83 करोड़
Day 4: ₹80.1 करोड़
Day 5: ₹32.92 करोड़
Day 10: ₹31.8 करोड़
Day 20: ₹5 करोड़
Day 30: ₹1.3 करोड़
Day 37: ₹5.04 करोड़
Day 38: ₹1.50 करोड़

Total Collection: ₹633.78 करोड़

क्या Jawan 650 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी?

फिल्म की कमाई धीरे-धीरे कम हो रही है, लेकिन weekend और special offers के कारण ‘Jawan’ फिर से boost ले रही है। अब देखना होगा कि SRK की यह फिल्म ₹650 करोड़ का milestone छू पाएगी या नहीं।

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *