शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर चढ़ाई कार, और फिर जो हुआ..

Car on Railway Track VK News

कर्नाटक के Tekal Railway Station पर एक shocking incident सामने आई। जब नशे में धुत एक शख्स ने अपनी कार स्टेशन परिसर में घुसा दी। इतना ही नहीं, उसने कार को सीधे platform पर चढ़ा दिया और फिर railway track पर पहुंचा दिया।

बड़ा हादसा टला, ट्रेन सर्विस बंद थी

राहत की बात ये रही कि incident time पर कोई ट्रेन नहीं नहीं थी, जिससे बड़ा नुकसान नहीं हुआ। रेलवे ट्रैक पर फंसी कार को crane की मदद से बाहर निकाला गया।

पूरी तरह नशे में था ड्राइवर

बताया जा रहा है कि आरोपी राकेश अपनी Maruti Swift Dzire चला रहा था और उसने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि उसे होश ही नहीं था।

👉 Drunk driving की वजह से उसने कार का बैलेंस खो दिया।
👉 Stairs से नीचे उतरते हुए सीधे प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया।
👉 आखिर में उसकी कार railway track पर फंस गई।

जैसे ही ये घटना हुई, आसपास के लोग spot पर इकट्ठा हो गए और railway authorities को alert किया।

JCB Bulldozer की मदद से हटाई गई कार

रेलवे प्रशासन ने तुरंत JCB bulldozer मंगवाया और कार को ट्रैक से हटाया। इस दौरान कार का अगला हिस्सा पूरी तरह damaged हो गया।

Driver गिरफ्तार, केस दर्ज

पुलिस ने राकेश को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। Medical test में पुष्टि हुई कि वो शराब के नशे में था।

👉 सबसे बड़ी राहत ये रही कि incident time पर कोई ट्रेन नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

अब पुलिस इस मामले की detailed investigation कर रही है और drunk driving laws के तहत strict action लिया जाएगा।

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *