ये तो अभी हमारी तीसरी ही टर्म है- PM Modi

Parliament Debate VK News

Budget Session 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने Lok Sabha में विपक्ष पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों के लिए जाति पर बात करना सिर्फ एक फैशन बन गया है।” उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों से OBC सांसद मांग कर रहे थे कि OBC आयोग को constitutional status मिले, लेकिन तब इन जातिवादी राजनीति करने वालों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

“आज वही लोग जातिवाद पर राजनीतिक लाभ देख रहे हैं, लेकिन हमने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। SC, ST और OBC को हर क्षेत्र में ज्यादा opportunities मिलें, इसके लिए हमने मजबूती से काम किया है।” प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण के अंत में चौथी पारी का भी संकेत दिया। PM ने कहा कि अभी तो ये तीसरा ही टर्म है। हम जन कल्याण के लिए वो आगे भी लगे रहेंगे।

SC-ST परिवार से 3 MPs का सवाल

PM Modi ने सदन में एक बड़ा सवाल उठाया, “क्या कभी SC community के एक ही परिवार से तीन सांसद एक साथ चुने गए हैं? क्या कभी ST community के एक ही परिवार से ऐसा हुआ है?” उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी “कथनी और करनी में बहुत फर्क है।”

Urban Naxals पर कड़ा वार

PM Modi ने कहा कि “आजकल कुछ लोग खुलकर Urban Naxals की language बोल रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग न संविधान की भावना को समझ सकते हैं और न ही राष्ट्र की एकता को। उन्होंने कहा कि “70 सालों तक Jammu-Kashmir और Ladakh को उनके constitutional rights से वंचित रखा गया था, जो इन इलाकों के लोगों के साथ अन्याय था।”

Youth के नाम पर राजनीति?

PM Modi ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि “हम युवा भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ दल चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे करते हैं और बाद में धोखा देते हैं।” उन्होंने हरियाणा का example देते हुए कहा कि “बिना घूस, बिना रिश्वत नौकरियां देने का वादा किया था और सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी मिल गई।”

Corruption Free India का Mission

PM Modi ने कहा कि “पहले newspapers की headlines scams और corruption से जुड़ी होती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हमने जनता के करोड़ों रुपये बचाए, जो सीधे देश के विकास में लगे हैं, न कि किसी का शीशमहल बनाने में।”

Fake Beneficiaries का सफाया

PM Modi ने कहा कि “भारत में पैदा ही नहीं हुए, ऐसे 10 करोड़ फर्जी लोग सरकारी योजनाओं का फायदा उठा रहे थे। हमने इन फर्जी नामों को हटाकर असली लाभार्थियों तक मदद पहुंचाई।”

PM Modi के इन बयानों से साफ है कि सरकार भ्रष्टाचार और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर सख्त रुख अपना रही है। अब देखना होगा कि विपक्ष इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है!

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *