Arvind Kejriwal के खिलाफ हरियाणा में FIR दर्ज, Yamuna मामले में एक्शन

Arvind Kejriwal VK News

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले, मंगलवार (4 फरवरी) को AAP संयोजक Arvind Kejriwal को बड़ा झटका लगा है। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा में केस दर्ज हुआ है। FIR Haryana के Kurukshetra के Shahabad police station में दर्ज हुई है। इस FIR में Arvind Kejriwal और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Yamuna Water Controversy पर दर्ज हुई FIR

Court के order के बाद ये FIR Arvind Kejriwal के उस बयान को लेकर दर्ज हुई है, जिसमें उन्होंने Haryana Govt पर आरोप लगाया था कि “यमुना के पानी में अमोनिया का level जानबूझकर बढ़ाया जा रहा है, जिससे लोगों को जहर देने की साजिश हो रही है।” FIR ऐसे समय में दर्ज हुई है, जब बुधवार (5 फरवरी) को Delhi में voting होनी है, जिससे political tension बढ़ गया है।

Election Commission ने भेजा था Notice

Election Commission ने Arvind Kejriwal को उनके controversial statement को लेकर notice भेजा था। आयोग के मुताबिक, Kejriwal ने आरोप लगाया था कि “Haryana Govt ने जानबूझकर Yamuna में जहर मिलाया था, जिससे Delhi में नरसंहार जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी।” Commission ने उन्हें 29 जनवरी तक इस बयान के legal aspects और proofs के साथ जवाब देने को कहा था, लेकिन जो reply मिला, उसमें कोई clear evidence नहीं था।

Haryana CM Nayab Saini का Attack

Haryana के CM Nayab Singh Saini ने Arvind Kejriwal पर fake allegations लगाने का आरोप लगाया और कहा कि “AAP leader सिर्फ political benefit के लिए झूठ बोल रहे हैं।” उन्होंने Kejriwal को irresponsible statement देने के लिए घेरा और कहा कि ये पूरी तरह से जनता को mislead करने की कोशिश है।

Delhi Elections से पहले Arvind Kejriwal पर केस दर्ज होना और Haryana Govt से उनका टकराव, इस political battle को और heated बना सकता है। अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर AAP और BJP के बीच political debate और कितना तेज होता है!

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *