Mahakumbh 2025: त्रिवेणी संगम में PM Modi ने लगाई डुबकी

PM Modi VK News

Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी उनके साथ मौजूद रहे।

महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री महाकुंभ मेला क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे, जहां उन्होंने संगम तट पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान कर आस्था प्रकट की। इस दौरान उन्होंने गंगा आरती भी की और सनातन संस्कृति की परंपराओं का पालन करते हुए विशेष पूजा संपन्न की।

आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार

प्रधानमंत्री मोदी के संगम स्नान को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। उन्होंने इस पवित्र अवसर पर कहा कि “संगम में स्नान करना केवल एक धार्मिक कृत्य नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा को जागृत करने का अवसर भी है।”

योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहे और उन्होंने पूरे कार्यक्रम की अगुवाई की। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री को जानकारी दी और इस ऐतिहासिक आयोजन को भव्य बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की।

महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा

PM मोदी के इस दौरे को 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सरकार इसे विश्वस्तरीय आयोजन बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, जहां दुनियाभर से श्रद्धालु आकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के इस आध्यात्मिक दौरे ने महाकुंभ 2025 को लेकर लोगों के उत्साह और भक्ति भावना को और बढ़ा दिया है।

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *