US से डिपोर्ट किए गए भारतीयों पर बोली Modi Sarkar,“अपने नागरिकों को वापस लेना हमारी जिम्मेदारी”

s jaishankar VK News

Illegal Immigrants Deported to India: राज्य सभा में External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar ने America से deport हुए Indian citizens के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सभी देशों की ये responsibility होती है कि अगर उनके नागरिक किसी foreign country में illegally residing पाए जाते हैं, तो उन्हें वापस लिया जाए।

Jaishankar ने स्पष्ट किया कि Indian Government इस मुद्दे को US authorities के साथ discuss कर रही है। उन्होंने कहा, “…हम अमेरिकी सरकार के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि deported Indians के साथ कोई भी misconduct या harassment न हो।”

हाल ही में 104 Indians को America से deport करके Amritsar भेजा गया था। इनमें ज्यादातर लोग Punjab, Haryana और Gujarat से थे, जिन्होंने US में illegal entry के लिए ₹40 लाख से ₹1 करोड़ तक खर्च किए थे। कुछ लोगों ने Mexico route से entry की थी, जबकि कुछ ने UK से US travel किया था।

Indian Government इस issue को लेकर diplomatic level पर काम कर रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की situations से बचा जा सके। विदेश मंत्रालय ने भी illegal migration को रोकने के लिए awareness campaigns और legal migration policies को strengthen करने पर जोर दिया है।

Illegal immigration न सिर्फ Indian migrants के लिए एक risk है बल्कि इससे international relations पर भी असर पड़ता है। सरकार अब इस मामले में strict action लेते हुए fraud agents और human traffickers के खिलाफ legal measures भी लागू कर रही है।

Related post

Amit Shah on Bangladesh VK News

Bangladesh को अमित शाह की अंतिम धमकी, जानिए क्या कहा?

अमित शाह ने आगे कहा कि हमने सोचा कि आतंकियों पर हमला काफी होगा, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले को अपनी संप्रभुता पर हमला मान लिया। उन्होंने भारतीय सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की

Aadhaar Card VK News

Aadhaar Card को बैंक से कैसे लिंक करें? ये है आसान तरीका

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना एक जरूरी प्रक्रिया है जो सरकारी योजनाओं के सीधे लाभ में मदद करती है। ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से आप अपने आधार को आसानी से बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं।

Harshal Patel VK News

Harshal Patel ने रचा इतिहास, 105 मैचों में दिया नया रिकॉर्ड

हर्षल पटेल की नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। उन्हें IPL में हर सीजन में करोड़ों रुपये की फीस मिलती है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *