Delhi Elections 2025 : ‘आपदा’ मुक्त हुई दिल्ली- PM Modi

Delhi Elections 2025 VK News

Delhi Elections 2025 : दिल्ली में BJP की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री Narendra Modi पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने Party Workers और Leaders का अभिवादन किया। उन्होंने कहा, “आज दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी। उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को AAP-दा से मुक्त कराने का है।”

Delhi का जनादेश स्पष्ट है – PM Modi

PM Modi ने कहा, “आज की ये Victory सिर्फ एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि AAP की Politics को पूरी तरह Reject करने का जनादेश है। दिल्ली में Vision, Vikas और Vishwas की जीत हुई है।”

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि असली Power सिर्फ जनता के हाथ में है। जिन नेताओं को Power का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया। Politics में Shortcuts, Jhooth और Fareb के लिए अब कोई जगह नहीं है। जनता ने Shortcut Politics का Short Circuit कर दिया!” (Delhi Elections 2025)

“Delhi को अब Modern City बनाएंगे”

PM Modi ने कहा कि BJP Government दिल्ली में Broken Roads, Overflowing Sewers और Pollution जैसी समस्याओं को खत्म कर Modern Infrastructure पर काम करेगी। उन्होंने कहा, “आज से दिल्ली का विकास तेजी से होगा और ये शहर विकास की ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगा।”

ये भी पढ़ें- Chief Imam Umer Ahmed Ilyasi निकले भगवान श्रीकृष्ण के वंशज

“NDA का Track Record – सुशासन और विकास”

PM Modi ने जोर देकर कहा कि “जहां NDA है, वहां Good Governance और Development है। हर BJP Representative जनता की भलाई के लिए काम करता है। देश में जहां भी NDA Government बनी, वहां State को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया गया।”

“Yamuna Ji Delhi की नई पहचान बनेगी”

Election Campaign के दौरान किए गए वादों को दोहराते हुए PM Modi ने कहा, “हम Yamuna Ji को फिर से साफ करेंगे और इसे Delhi की पहचान बनाएंगे। ये कठिन और Time-Taking Process है, लेकिन हमारा Sankalp मजबूत है, और मां Yamuna का आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा।” (Delhi Elections 2025)

“Congress का Zero Track Record जारी”

Congress पर तंज कसते हुए PM Modi ने कहा, “Delhi Elections में Congress ने Zero की Double Hat-Trick लगा दी। यह साफ दिखाता है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी पर अब कोई भरोसा नहीं करता। लगातार 6 चुनावों में Congress का खाता तक नहीं खुला, यह उनके Political Irrelevance को दिखाता है।”

“Ayodhya में भी BJP की शानदार जीत”

PM Modi ने कहा, “Delhi के विजय उत्सव के साथ-साथ Ayodhya के Milkipur में भी BJP को शानदार जीत मिली है। पूरे देश ने BJP की ‘Santushtikaran Policy’ को अपनाया है और ‘Tustikaran Politics’ को Reject कर दिया है।”

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *