NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया, पढ़िए हाइलाइट्स

SA vs NZ VK News

New Zealand vs South Africa ODI Match Report: पाकिस्तान में चल रही Tri-Series के दूसरे मुकाबले में New Zealand ने South Africa को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। Lahore के Gaddafi Stadium में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मैच में South Africa ने पहले बैटिंग करते हुए 304 रन बनाए थे। जिसे Kane Williamson के नाबाद शतक और Devon Conway की शानदार फिफ्टी की बदौलत New Zealand ने आसानी से हासिल कर लिया।

South Africa की दमदार शुरुआत

New Zealand ने टॉस जीतकर पहले Bowling करने का फैसला किया, जो शुरुआत में सही साबित हुआ। South Africa के Captain Temba Bavuma सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन Debutant Matthew Breetzke ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 150 रन बनाए। वो One Day Debut में 150 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। Wiaan Mulder ने भी 64 रन की अहम पारी खेली और टीम को 304/6 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

Williamson का दमदार शतक

305 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी New Zealand की शुरुआत अच्छी नहीं रही और Will Young सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद Kane Williamson और Devon Conway ने 187 रनों की शानदार Partnership की। Conway ने 97 रन बनाए लेकिन Junior Dala की गेंद पर आउट हो गए। Daryl Mitchell (10) और Tom Latham भी जल्दी आउट हो गए। लेकिन Williamson ने एक छोर संभाले रखा और Glen Phillips के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। Williamson ने 133 नाबाद रन बनाए और मैच के Hero साबित हुए।

Related post

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor में 600 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले का बदला

ऑपरेशन सिंदूर को बेहद सटीक और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। Indian Forces ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि हमला सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर हो

United Nations VK News

United Nations ने भारत-पाक को दी चेतावनी, युद्ध नहीं…

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने स्पष्ट कहा कि: “अगर भारत और पाकिस्तान चाहें, तो हम हर प्रकार की कूटनीतिक पहल का समर्थन करने को तैयार हैं जो शांति और स्थिरता सुनिश्चित करे।

Pakistan Ranger VK News

Pakistan Ranger को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा, 2 जासूस अरेस्ट

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो पाकिस्तानी जवान भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा। क्या वो गलती से सीमा लांघ गया, या फिर इसके पीछे कोई खास रणनीति है — इस बारे में जांच की जा रही है।

Badrinath VK News

Badrinath धाम के कपाट खुले, जयकारों से गूंज उठा तीर्थस्थल

बदरीनाथ मंदिर हिंदू धर्म के चार धामों में से एक प्रमुख धाम है और इसे भगवान विष्णु (Vishnu Bhagwan) को समर्पित माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ये मंदिर आदि शंकराचार्य (Adi Shankara) द्वारा 8वीं सदी में पुनर्स्थापित किया गया था

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- पाकिस्तान के लिए भारत ने Airspace बंद किया

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। इस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक कई सख्त कदम उठाए हैं।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *