Amanatullah Khan हुआ फरार ?, हत्या आरोपी को भगाने का आरोप

Amanatullah Khan VK News

FIR Against Amanatullah Khan: Delhi Police ने ओखला विधानसभा सीट से AAP विधायक Amanatullah Khan के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। सोमवार (10 फरवरी) को जामिया नगर थाने में ये FIR दर्ज की गई है। पुलिस फिलहाल Amanatullah Khan को trace कर रही है और उनसे पूछताछ करना चाहती है, लेकिन वो अपने घर पर मौजूद नहीं हैं।

क्या है पूरा मामला?

Amanatullah Khan के समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने एक accused को police custody से छुड़ाने में मदद की। Crime Branch की टीम attempt to murder के आरोपी को पकड़ने गई थी, लेकिन जामिया नगर में AAP विधायक के समर्थकों ने पुलिस की कार्रवाई में interfere किया, जिससे आरोपी मौके से escape हो गया।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस के मुताबिक, 2018 में हुए attempt to murder case में Shahvez Khan नाम का व्यक्ति आरोपी है। Crime Branch की टीम उसे arrest करने के लिए पहुंची थी, लेकिन Amanatullah Khan और उनके समर्थकों ने पुलिस के काम में दखल दिया और आरोपी को छुड़वा लिया। अब पुलिस AAP विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ legal action ले रही है।

घर पर नहीं मिले विधायक, पुलिस ने किया चेक

पूछताछ के लिए Delhi Police की टीम Amanatullah Khan के घर पहुंची, लेकिन वो वहां नहीं मिले। पुलिस ने house check किया कि क्या AAP विधायक घर में हैं या नहीं। जांच के बाद पुलिस टीम exit कर गई। फिलहाल police investigation जारी है और AAP विधायक की whereabouts ट्रेस की जा रही है।

Related post

Amit Shah on Bangladesh VK News

Bangladesh को अमित शाह की अंतिम धमकी, जानिए क्या कहा?

अमित शाह ने आगे कहा कि हमने सोचा कि आतंकियों पर हमला काफी होगा, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले को अपनी संप्रभुता पर हमला मान लिया। उन्होंने भारतीय सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की

Aadhaar Card VK News

Aadhaar Card को बैंक से कैसे लिंक करें? ये है आसान तरीका

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना एक जरूरी प्रक्रिया है जो सरकारी योजनाओं के सीधे लाभ में मदद करती है। ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से आप अपने आधार को आसानी से बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं।

Harshal Patel VK News

Harshal Patel ने रचा इतिहास, 105 मैचों में दिया नया रिकॉर्ड

हर्षल पटेल की नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। उन्हें IPL में हर सीजन में करोड़ों रुपये की फीस मिलती है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *