Ranveer Allahbadia को सुप्रीम कोर्ट से झटका, 2-3 दिन में होगा एक्शन !

Ranveer Allahbadia VK News

FIR Against Ranveer Allahbadia: Famous YouTuber और influencer Ranveer Allahbadia को Supreme Court से बड़ा झटका लगा है। YouTube पर एक show के दौरान की गई controversial remark को लेकर देश के अलग-अलग states में FIRs दर्ज की गई थीं। इन्हीं के खिलाफ राहत पाने के लिए रणवीर Supreme Court पहुंचे थे, लेकिन उनकी urgent hearing की मांग को court ने खारिज कर दिया।

Supreme Court ने Urgent Hearing से किया इनकार

Friday को रणवीर के lawyer ने Supreme Court में urgent hearing की request की थी। उन्होंने दलील दी कि इस मामले में कई states में FIR दर्ज होने के कारण रणवीर को परेशान किया जा रहा है और उन्हें तुरंत राहत मिलनी चाहिए। हालांकि, Supreme Court ने इस मांग को reject कर दिया और कहा कि मामले की सुनवाई 2-3 दिनों के भीतर होगी।

Assam Police ने Ranveer Allahbadia को किया Summon

Chief Justice Sanjiv Khanna और Justice Sanjay Kumar की bench ने influencer के वकील Abhinav Chandrachud की दलीलों को सुना। उन्होंने अदालत को बताया कि Allahbadia को Assam Police ने summon किया है और उन्हें वहां appear होना है। हालांकि, अदालत ने तत्काल सुनवाई की जरूरत को नकारते हुए कहा कि याचिका को जल्द सूचीबद्ध किया जाएगा।

इस मामले को लेकर social media पर भी चर्चा तेज हो गई है। रणवीर Allahbadia, जो अपने motivational content और podcasts के लिए जाने जाते हैं, अब legal trouble में फंसते नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि Supreme Court की अगली सुनवाई में उन्हें कोई राहत मिलती है या नहीं।

Related post

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- पाकिस्तान के लिए भारत ने Airspace बंद किया

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। इस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक कई सख्त कदम उठाए हैं।

Muslim Bride Kidnap VK News

Muslim Bride का दुल्हे के सामने अपहरण, हिंदू प्रेमी पर आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित के अनुसार, दुल्हन को अगवा करने वाले एक युवक ने खुद को उसका प्रेमी बताया। उसने दावा किया कि नगमा उससे प्यार करती है और वो उसकी प्रेमिका है।

PM Modi VK News

PM Modi की तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बड़ी बैठक, सेना को दिया आदेश

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले को पिछले कई सालों में सबसे घातक हमला माना जा रहा है। आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई और कईं घायल हुए।

Government Teacher (AI Generated) VK News

Government Teacher बन गई पाकिस्तान से आई महिला, उड़े होश

करीब तीन महीने पहले बेसिक शिक्षा विभाग ने इस मामले की गहराई से जांच करवाई थी, जिसके बाद तहसीलदार सदर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में ये स्पष्ट हो गया कि शुमायला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी।

Zabarmari Massacre by Islamic Terrorism VK News

Islamic Terrorism में 62 हजार की मौत, दुनिया खामोश क्यों ?

फुलानी चरमपंथी, जो मुख्य रूप से मुस्लिम हैं, नाइजीरिया के मध्य प्रांत में 2018 से ही ईसाई बहुल इलाकों में हमले कर रहे हैं। उनका मकसद ईसाइयों को उनकी जमीनों से बेदखल करना और इस्लामी प्रभुत्व स्थापित करना है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *